28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय पीने को लेकर दो गुट भिड़े, एक की मौत

गढ़वा: गढ़वा शहर के सोनपुरवा मुहल्ले में अपराधियों के बीच हुई आपसी विवाद के बाद गोली मार कर एक की हत्या कर दी गयी़ वहीं उसी गुट का दूसरा अपराधी बुरी तरह से घायल हो गया़, जिसे गंभीर अवस्था में रांची के लिए रेफर किया गया है़ मृतक का नाम पाल्हे खां तथा घायल का […]

गढ़वा: गढ़वा शहर के सोनपुरवा मुहल्ले में अपराधियों के बीच हुई आपसी विवाद के बाद गोली मार कर एक की हत्या कर दी गयी़ वहीं उसी गुट का दूसरा अपराधी बुरी तरह से घायल हो गया़, जिसे गंभीर अवस्था में रांची के लिए रेफर किया गया है़ मृतक का नाम पाल्हे खां तथा घायल का नाम पपिया खां बताया गया है़ दोनों सोनपुरवा मुहल्ला रेलवे लाइन पार के निवासी है़ं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका अंत्यपरीक्षण कराया़ .
दूसरे गुट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है़ दोनों पक्ष के लोगों के सोनपुरवा मुहल्ले के ही होने के कारण तनाव बना हुआ है़ इस संबंध में गढ़वा थाने में मृतक पाल्हे खां के भाई शाहरूप खान ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है़ इसमें सोनपुरवा निवासी कृष्णा पासवान, सत्या पासवान सहित कुछ अन्य पर हत्या का आरोप लगाया गया है़
दोनों पक्षों पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं.
शनिवार की रात हुई गोलीबारी की घटना में शामिल दोनों पक्षों पर पूर्व से ही कई मामला दर्ज है़ इनमें मृतक पाल्हे खान पर लूटपाट करने, रंगदारी मांगने व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वहीं पप्पी खान पर भी लूटपाट करने, रंगदारी मांगने, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है़ं दूसरे पक्ष के कृष्णा पासवान व सत्या पासवान पर भी डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित कई मामले गढ़वा थाने में दर्ज है़ं
रेलवे स्टेशन की कैंटीन में पी रहे थे चाय
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पाल्हे खान, पपिया खान के साथ कृष्णा पासवान व सत्या पासवान गढ़वा रेलवे स्टेशन के कैंटिन में शनिवार की रात चाय पी रहे थे़ इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी़ बहस के बाद कृष्णा व सत्या रेलवे लाइन क्रॉस कर अपने घर की तरफ जाने लगे, जहां पाल्हे खान अपने समर्थकों को बुलाकर हाथापाई करने लगे. इसके बाद कृष्णा पासवान व सत्या पासवान वहां से भागने लगे़ इसी दौरान हुई गोलीबारी में पाल्हे खान को गोली लगी और उसकी वहीं मौत हो गयी़ वहीं पपिया खान के घायल होने के संबंध में चर्चा है कि वह अपने समर्थकों के साथ कृष्णा पासवान को मारने के लिए दौड़ाते हुए उसके घर में घुस गया़, जहां कृष्णा के परिवार के सदस्यों ने उसकी डंडे व रड से पिटाई कर घायल कर दिया़ बताया जाता है कि पपिया खान के घायल होने के बाद कृष्णा के परिवार के लोगों ने ईंट व पत्थर चलाकर उसके अन्य समर्थकों को वहां से भागने के लिए विवश कर दिया़ पीटकर घायल करने के बाद पपिया खान को मरा हुआ समझकर घर से दूर फेंक दिया गया़ मृतक के परिवारवालों द्वारा रात्रि में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी़, जहां से तत्काल थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में किया तथा घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया़.
भाई को फोन कर बुलाया था : शाहरूप खान
इस संबंध में मृतक के भाई शाहरूप खान के अनुसार कृष्णा पासवान व सत्या पासवान ने फोन कर पाल्हे खान व पपिया खान को स्टेशन पर बुलाया था़ जहां से रेलवे लाइन की ओर ले जाकर पाल्हे खान की हत्या कर दी गयी, जबकि पपिया खान को घायल कर दिया गया़ पुलिस ने इस घटना में पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें