विदित हो कि 52 बीघे के विशाल क्षेत्र में फैला यह आहर मझिआंव ,बकोइया व गहिड़ी तीन गांव की लाइफ लाइन मानी जाती है. इस आहर में पानी भरने का मतलब उक्त तीन गांव आबाद हो जाना. लेकिन फाटक के पास होल होने के बाद उक्त आहर के टूटने व मझिआंव बाजार सहित तीन गांव के बह जाने का खतरा उत्पन्न हो गया था. लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बांध में कार्य लगाये जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
Advertisement
बैरीदानव आहर की मरम्मत कार्य शुरू
मझिआंव. प्रभात खबर में बैरीदानंव आहर टूटने की आशंका की खबर छपने के दो दिन के अंदर ही नगर पंचायत प्रशासन ने संज्ञान लिया और नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने रविवार को बैरी दानव आहर पर जाकर फाटक के ऊपर 10 फीट ब्यास में बने होल का जायजा लिया तथा बकोइया निवासी जिला कुश्ती […]
मझिआंव. प्रभात खबर में बैरीदानंव आहर टूटने की आशंका की खबर छपने के दो दिन के अंदर ही नगर पंचायत प्रशासन ने संज्ञान लिया और नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने रविवार को बैरी दानव आहर पर जाकर फाटक के ऊपर 10 फीट ब्यास में बने होल का जायजा लिया तथा बकोइया निवासी जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, आनंद कुमार चौबे, अमित पाठक सहित आस पास के अन्य कई ग्रामीणों से बात की. तत्काल लगभग 100 बोरा में बालू भरवाकर उक्त होल में डलवाया. साथ ही जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का कार्य शुरू कर दिया गया.
विदित हो कि 52 बीघे के विशाल क्षेत्र में फैला यह आहर मझिआंव ,बकोइया व गहिड़ी तीन गांव की लाइफ लाइन मानी जाती है. इस आहर में पानी भरने का मतलब उक्त तीन गांव आबाद हो जाना. लेकिन फाटक के पास होल होने के बाद उक्त आहर के टूटने व मझिआंव बाजार सहित तीन गांव के बह जाने का खतरा उत्पन्न हो गया था. लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बांध में कार्य लगाये जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement