वे ईमानदार के साथ-साथ न्यायप्रिय व्यक्तित्व के भी धनी थे. उन्होंने कहा कि पूरनचंद हमेशा पलामू प्रमंडल के समस्याओं को सदन के भीतर व बाहर उठाया और लोगों को समस्याओं से निजात दिलायी. वे धुन के पक्के थे और अपने जुझारूपन के कारण कई बार डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचना ही, उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि गरीब व वैश्य समाज का बेटा पूरनचंद आजीवन शोषित समाज के लिए लड़ते रहे. उनके जमाने में लोग उन्हें वोट के साथ-साथ चुनाव लड़ने के लिए नोट भी देते थे. वे कहते थे कि गरीबों की आवाज को गोली बंदूक से नहीं दबाया जा सकता. आज राजनीति में धन-बल हावी है, इसे खत्म करने के लिए समाजवाद को मजबूत करना होगा. इस अवसर पर जयदीप गुप्ता, लालू गुप्ता, उपेंद्र कुशवाहा,मनोज गुप्ता, रितांशु गुप्ता, बसंत पासवान,रामप्रवेश बिंद, अनुज सोनी,शंकर राम,गौरीशंकर गुप्ता, विमलेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे़