Advertisement
मुखिया व बीडीओ से 27 लाख की वसूली का निर्देश
मझिआंव प्रखंड के जतरो बंजारी, आदर व सोनपुरवा पंचायत में मनरेगा की योजनाओं में बरती गयी है अनियमितता मुखिया, बीडीओ के अलावा पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेइ, एइ व कंप्यूटर ऑपरेटर से भी वसली जायगी राशि गढ़वा : पंचायतों में संचालित मनरेगा की अलग-अलग योजनाओं में अनियमितता को लेकर खर्च किये गये 27 लाख रुपये […]
मझिआंव प्रखंड के जतरो बंजारी, आदर व सोनपुरवा पंचायत में मनरेगा की योजनाओं में बरती गयी है अनियमितता
मुखिया, बीडीओ के अलावा पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेइ, एइ व कंप्यूटर ऑपरेटर से भी वसली जायगी राशि
गढ़वा : पंचायतों में संचालित मनरेगा की अलग-अलग योजनाओं में अनियमितता को लेकर खर्च किये गये 27 लाख रुपये वसूली करने के निर्देश जारी किया गया है. उपविकास आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने बीडीओ, मुखिया सहित अन्य कर्मियों से राशि वसूली करने को कहा है़ राशि वसूल नहीं होने पर संबंधित पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ डीडीसी श्रीमुमताज ने मझिआंव प्रखंड की जतरो बंजारी पंचायत में डोभा निर्माण की दो योजनाओं में कुल 2,47,120 रुपये वसूली करने का निर्देश दिया है.
इसमें एक योजना में 169966 तथा दूसरी योजना में 77154 रुपये की वसूली शामिल है़ दोनों योजनाओं की राशि मुखिया, पंचायत सेवक, बीडीओ, बीपीओ, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक आदि से वसूल किये जाने है़ं इसी तरह आदर पंचायत में विभिन्न योजनाओं में अनियमितता को लेकर 11,15,187 रुपये की वसूली के निर्देश जारी किया गया है़ इस पंचायत में शौचालय, बांध निर्माण, बोदर निर्माण की योजना में अनियमितता की पुष्टि हुई है़ इसके लिए मुखिया से 20 प्रतिशत, बीडीओ से तीन प्रतिशत, पंचायत सचिव से 20 प्रतिशत, मेठ से 10 प्रतिशत, रोजगार सेवक से 20 प्रतिशत, बीपीओ से सात प्रतिशत, कंप्यूटर सहायक से दो प्रतिशत, जेइ से 15 प्रतिशत तथा एइ से तीन प्रतिशत राशि वसूल की जायेगी.
मझिआंव प्रखंड की ही सोनपुरवा पंचायत में सात योजनाओं में अनियमितता की पुष्टि हुई है़ इसमें 13,62,000 रुपये की वसूली के निर्देश दिये गये हैं. इसमें सभी पक्षों से 2.27 लाख रुपये के हिसाबत से राशि की वसूली किये जाने के निर्देश दिया गया है़ इसमें तत्कालीन बीडीओ नीतिन शिवम, बीपीओ कुमार अनुराग, जेइ संजय पासवान, नाजीर जीतेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर सच्चिदानंद, राजगार सेवक आत्मा राम शामिल है़
इसमें से बीपीओ व रोजगार सेवक को छोड़कर अन्य ने राशि जमा भी कर दी है. बीपीओ को 2.27 लाख जमा करना है, जबकि रोजगार सेवक को दो लाख जमा करने के बाद अपने हिस्से के शेष 27 हजार रुपये और जमा करने का नोटिस दिया गया है़ दो दिनों के अंदर जमा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है़ इस मामले में नाजिर जीतेंद्र सिंह पर प्रपत्र क गठित करने के भी निर्देश जारी किया गया है, जबकि बीडीओ नीतिन शिवम पर पहले ही प्रपत्र क गठित कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए सरकार को भेज दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement