गढ़वा: स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत गढवा नगर परिषद को साफ एवं सुंदर बनाने हेतु एसडीओ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को एक बैठक की गयी़ जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी एवं कार्यपालक पदाधिकारी वैद्यनाथ कामती शामिल हुये़ इसमें शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर 28 करोड़ का डीपीआर बनाया गया़ जिसकी एक प्रतिलिपि उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा को भी भेजी गयी है़.
अध्यक्ष ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि उक्त योजना को अगले बोउर् की बैठक में परित कराया जायेगा़ जिन योजनाओं के लिये डीपीआर तैयार किया गया है इसमें सरस्वती नदी के सौंदर्यीकरण के लिये 24.42 करोड़, रामबांध तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये 1.28 करोड़, रंका मोड़ से कचहरी एवं रंका मोड़ से मझिआंव मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ के लिये 94 लाख, दानरो नदी के दोनों तरफ टंडवा पुल से लेकर वार्ड 17 में चेक डेम तक एंव दानरो नदी पुल मिनी बस स्टैंड से लेकर स्टूडेंट क्लब के गेट होते हुई शव दाह गृह तक दोनों तरफ सीढ़ी घाट का निर्माण के लिये 1.20 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है़ उन्होंने बताया कि उक्त योजना को बोर्ड में पारित कराने के बाद स्वीकृति के लिये नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा़
इसके अलावे बैठक में शहरी क्षेत्र के मेन रोड में रात्रि में कूड़ा सफाई कराने, शहर में जगह जगह चौक चौराहे एवं बस स्टैंड आदि जगहों पर दो तरह का कूड़ा दान रखने की योजना एवं प्रतिदिन कूड़ा उठाने की योजना सुनिश्चित करना है़ साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के सभी 20 वार्डो से घर – घर प्रतिदिन कूड़ा संग्रह करने की योजना बनाई गई़ बैठक में उपरोक्त के अलावे सिटी मैनेजर नजीबुल्ला अंसारी, मुर्तुजा अंसारी,विधायक प्रतिनिधि संतोष केशरी,वार्ड 17 के पार्षद संजय कुशवाहा,दलित मंच के अध्यक्ष पंकज चौबे आदि उपस्थित थे़