12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान समारोह: डीसी से विद्यार्थियों ने पूछे सवाल, आइएएस बनने के लिए क्या करना होगा, कड़ी मेहनत व लगन से करें तैयारी

गढ़वा: प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले भर से आयी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा से अपने कैरियर को बेहतर बनाने को लेकर कई सवाल पूछे़ जिसका जवाब उपायुक्त ने सभी को काफी सहजता के साथ जवाब दिया. आइएएस बनने के लिये क्या करना होगा : दीप्ति कुमारी : समारोह में आयी छात्रा दीप्ति […]

गढ़वा: प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले भर से आयी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा से अपने कैरियर को बेहतर बनाने को लेकर कई सवाल पूछे़ जिसका जवाब उपायुक्त ने सभी को काफी सहजता के साथ जवाब दिया.
आइएएस बनने के लिये क्या करना होगा : दीप्ति कुमारी : समारोह में आयी छात्रा दीप्ति कुमारी ने उपायुक्त से पूछा कि मैम आइएएस बनने के लिए क्या करना होगा़ इसके जवाब में उपायुक्त ने कहा कि आइएएस की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है और स्नातक पास करनेवाले कोई भी छात्र-छात्रा इस परीक्षा में शामिल हो सकता है़ इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत व लगन की आवश्यकता है़ एकाग्रतापूर्ण तरीके से इसकी तैयारी की जाये, तो इसमें सफलता जरूर मिलती है़.
अधिवक्ता बनने के लिए क्या करना होगा : श्वेता गुप्ता : छात्रा श्वेता गुप्ता ने उपायुक्त से पूछा कि वह अधिवक्ता बनना चाहती है़ इसके लिए क्या करना होगा. उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए एलएलबी की पढ़ाई करनी होती है़ एलएलबी की पढ़ाई आप अच्छे संस्थानों से करते हैं, तो आप बेहतर लॉयर साबित हो सकती हैं. इसके लिए भी मेहनत करना होगा़ उपायुक्त ने कहा कि जीवन के हर कदम पर कुछ न कुछ सीखने की जरूरत है़ आपको क्या बनना है, यह सोचकर अभी पढ़ाई न करें. आप यह सोच कर पढ़े कि हर चीज की अच्छी जानकारी हो़ इसका प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिलता है़ उन्होंने कहा कि जिस विषय में आपकी रुचि हो, उसी को नियमित पढ़े़ं जब सारी चीजें आपके पास होंगी, तो यह खुद तय हो जायेगा कि आप क्या बनना चाहती हैं.
आइएएस बनने के लिए कैसी जीवनशैली चाहिए : अमित : समारोह में आये आरके पब्लिक स्कूल के छात्र अमित कुमार ने कहा कि आइएएस बनने के लिए छात्रों को अपने जीवनशली में क्या बदलाव लाना चाहिए.
उपायुक्त ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों की जीवनशैली कैसी हो, यह काफी मायने रखता है़ उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग ईमानदारीपूर्वक किया जाये, तो आगे बढ़ने की उम्मीद काफी बढ़ जाती है़ उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए जो अधिक समय देते हैं, वे ज्यादा सफल होते हैं. पढ़ाई के बूते पर हममें कुछ बदलने की क्षमता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने हिसाब से अपना जीवनशैली तय करना चाहिए, जिससे उन्हें पढ़ाई लिखाई में सुविधा हो़ इसके अलावे खेलकूद, खानपान भी अच्छे जीवनशैली अपनाने के लिए
महत्वपूर्ण हैं.
गरीब मेधावी बच्चे कैसे करें पढ़ाई : अमन : जिले के खरौंधी प्रखंड से आये छात्र अमन ने उपायुक्त से पूछा कि गरीब मेधावी छात्र-छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व पढ़ाई कैसे करेंगे़ उपायुक्त ने कहा कि पढ़ाई में अव्वल आने के लियेए आर्थिक रूप से कमजोरी मायने नहीं रखता़ उन्होंने कहा कि देश में कई तरह के सरकारी शिक्षण संस्थान हैं, जहां काफी कम पैसे खर्च कर बेहतर व उच्चतर शिक्षा हासिल की जा सकती है़ इसके साथ ही जिले में जिला कल्याण विभाग है, जहां इसे इस बारे में जानकारी ली जा सकती है़ इसी तरह के कई सवाल छात्र-छात्राओं ने उपायुक्त से पूछे. इनमें रेखा कुमारी, जया मिश्रा, राजश्री आदि का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें