19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवनशैली प्रकृति के नियम के विपरीत

गढ़वा : दक्षिणी वन प्रमंडल की ओर से बुधवार को 68वें वन महोत्सव का आयोजन सदर अस्पताल गढ़वा परिसर में किया गया़ इस मौके पर अस्पताल परिसर में फलदार व इमारती पौधे लगाये गये़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिविल सर्जन टी हेंब्रम एवं दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने […]

गढ़वा : दक्षिणी वन प्रमंडल की ओर से बुधवार को 68वें वन महोत्सव का आयोजन सदर अस्पताल गढ़वा परिसर में किया गया़ इस मौके पर अस्पताल परिसर में फलदार व इमारती पौधे लगाये गये़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिविल सर्जन टी हेंब्रम एवं दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने अस्पताल परिसर में कई पौधे लगाये़ साथ ही अस्पतालकर्मियों को इसकी नियमित देखभाल करने की नसीहत दी़
इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सीएस टी हेंब्रम ने कहा कि पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है़ आज यदि लोग बीमार हो रहे हैं, तो वह वातावरण का प्रभाव ही है़ लोगों का खानपान व रहन-सहन प्रकृति के विपरीत हो रहा है़ यदि हम प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर रहेंगे, तो हमें कभी कोई परेशानी नहीं होगी़ उन्होंने कहा कि शहरीकरण बढ़ने से वन नष्ट हो रहे हैं और हमें शुद्ध हवा व साफ पानी की समस्या बन गयी है़
इस मौके पर डीएफओ अरविंद कुमार ने कहा कि लोगों को वन एवं वन जीव जंतुओं के प्रति जागरूक करने के लिए ही इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है़ं लोगों ने अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए जंगलों का अंधाधुंध दोहन किया है़ जो अब मनुष्यों पर ही भारी पड़ रहा है़ उन्होंने कहा कि गांव व शहर सभी स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पेंड़ लगाने की जरूरत है़
उन्होंने लोगों से अपील की कि जो पौधे वन विभाग की ओर से लगाये जाते हैं, उनकी वे उसे अपना समझकर उसकी रक्षा करे़ उसे पशुओं की चराई व आग से रक्षा करे़ं इस मौके पर डॉ जेपी सिंह, डीपीएम आशुतोष मिश्रा सहित काफी संख्या में वन विभाग के कर्मी व अस्पताल कर्मी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें