Advertisement
जलाभिषेक के लिए कमेटी उपलब्ध करायेगी दूध
शहर के जुड़वानियां शिव मंदिर कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के करमडीह दानरो नदी के तट पर स्थित जुडवनीया शिव मंदिर में प्रथम सोमवारी को विशेष कार्यक्रम को लेकर रविवार को कमेटी के लोगों की ण्क बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के पदाधिकारी प्रेम दिवाना ने किया़ […]
शहर के जुड़वानियां शिव मंदिर कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के करमडीह दानरो नदी के तट पर स्थित जुडवनीया शिव मंदिर में प्रथम सोमवारी को विशेष कार्यक्रम को लेकर रविवार को कमेटी के लोगों की ण्क बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के पदाधिकारी प्रेम दिवाना ने किया़
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सावन के पहले सोमवारी को कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं को शंकर भगवान का अभिषेक करने के लिए दूध उपलब्ध कराया जायेगा़ साथ ही मंदिर में पूजा करने आने वाले लोगों के बीच कमेटी की ओर से प्रसाद का भी वितरण किया जायेगा़ इसके बाद 10 बजे दिन से लोक गायकों ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें स्थानीय कलाकार भाग लेंगे़ इसी तरह सावन माह के सभी सोमवारी को मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में मदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा की गयी.
कमेटी के लोगों ने कहा कि सावन माह में ही मंदिर के गर्भ गृह सहित अन्य निर्माणाधीन भवन की ढलाई की जायेगी़ इसके लिए दानदाताओं से संपर्क कर सामग्री जुटाने का निर्णय लिया गया़ बैठक में प्रेम दिवाना के अलावा कमेटी के पदाधिकारी सियाराम शरण वर्मा, पिंटू चौबे, उमेश चंद्रवंशी, आनंद पांडेय, छोटू मिश्रा,अविनाश दुबे, रितेश यादव, श्यामलाल कुशवाहा, मंटू लाल गुप्ता, रामजी मेहता, छोटू मेहता, उमेश मेहता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement