Advertisement
24 घंटे में छात्रवृत्ति राशि दें
प्रधान शिक्षक पर छात्रवृति की 25 हजार रुपये निकाल कर गबन का मामला प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में हुआ खुलासा रंका : स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक एसडीओ जावेद अनवर इदरिसी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक महीने में […]
प्रधान शिक्षक पर छात्रवृति की 25 हजार रुपये निकाल कर गबन का मामला
प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में हुआ खुलासा
रंका : स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक एसडीओ जावेद अनवर इदरिसी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक महीने में एक बार प्रखंड समन्वय समिति की बैठक की जायेगी. इसमें विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों में तेजी लाया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ ने कहा कि समन्वय समिति की पहली बैठक में कई विभागों की समीक्षा की गयी है. बैठक में मामला आया कि मानपुर के नवप्राथमिक विद्यालय मोमीनपुर में प्रधान शिक्षक मुजफ्फर अंसारी ने बच्चों की छात्रवृत्ति के 25000 हजार रुपये बैंक से निकाल कर गबन कर दिया है.
इस मामले में शिक्षक को चेतावनी दी है कि यदि वह 24 घंटा के अंदर बच्चों के बीच पैसा नहीं बांटता है, तो बीइइओ को थाना में उसके खिलाफ पैसा गबन की प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र दो चिकित्सक हैं. इसमें एक चिकित्सक को गढ़वा सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. इसके बाद से अस्पताल एक चिकित्सक पर भगवान भरोसे चल रहा है. बैठक में उक्त चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति रद्द कर रंका लाने का प्रस्ताव रखा गया. साथ ही अस्पताल में एक्स रे मशीन है, परंतु ऑपरेटर के अभाव में यह बंद रहता है. बैठक में इसके लिए ऑपरेटर लाने की बात कही गयी.
एसडीओ ने रंका बाजार में अवैध खाद व बीज विक्रेताओं की जांच कर बीडीओ व बीएओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा शिवनाला डैम की जांच कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश जेइ सुरेन्द्र सिंह को दिया गया. एसडीओ ने बताया कि मिट्टी तेल का डीबीटी एक जुलाई से लागू कर दिया गया है. लाभुक बाजार भाव से मिट्टी तेल खरीद सकते हैं.
उनकी सब्सिडी की राशि उनके खाते में चली ब्येएगी. बैठक में थाना प्रभारी, वन विभाग के रेंजर, पेयजल व विद्युत विभाग से कोई पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस अवसर पर बीडीओ राजेश एक्का, सीओ निशात अंबर, डॉ कुलदेव चौधरी, बीसीओ कार्तिक उरांव, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक रामेश्वर दास, जेइ सुरेंद्र सिंह, पशु चिकित्सक डॉ गौतम कुमार, आत्मा के धनंजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement