28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खबर छपने के बाद बांटी गयी छात्रवृत्ति की राशि

भवनाथपुर : कैलान पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुरही मे विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा छात्रवृत्ति की राशि गबन किये जाने का मामला प्रभात खबर के चार जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद उसे पांच जुलाई को छात्रों के बीच वितरित किया गया़ अखबार में प्रकाशित होने के बाद कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट […]

भवनाथपुर : कैलान पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुरही मे विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा छात्रवृत्ति की राशि गबन किये जाने का मामला प्रभात खबर के चार जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद उसे पांच जुलाई को छात्रों के बीच वितरित किया गया़ अखबार में प्रकाशित होने के बाद कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम ने पांच जुलाई को विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की़ जांचोपरांत खबर को सत्य पाया गया और गबन की राशि छात्रों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया़ प्रबंधन समिति ने आनन-फानन मे पैसे की व्यवस्था कर 102 छात्र-छात्राओं के बीच 51 हजार रुपये छात्रवृत्ति का वितरण किया़
विदित कि उमवि झुरही प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यनरायण सिंह, सचिव रूपदेव सिंह, उपाध्यक्ष शारदा कुंवर ने मिलीभगत कर उमवि झुरही के वर्ष 2016-17 का 102 छात्र-छात्राओं का 51 हजार रुपया पीएनबी के खाते से निकाल कर उसका गबन कर लिया था़ इस संबंध में बीइइओ कौशल किशोर चौबे ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया है. सभी दोषियों पर विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें