नगरऊंटारी (गढ़वा) : एक सप्ताह से गरबांध गांव में पेयजल आपूर्ति बंद है. पांच हजार की आबादी वाले इस गांव में लगे एक दर्जन चापानल पिछले आठ माह से बंद हैं. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना कई बाद विभाग को दी गयी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल आपूर्ति बंद होने से व लोग तीन किमी दूर प्राकृतिक जल स्त्रोत कुरान पानी, दोनी लेबरी व बरवाखोह नाला से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामी़खों ने कहा कि उन्होंने विधायक प्रतिनिधि अमर नाथ पांडेय से मिल कर गांव की समस्या बतायी.
पर स्थिति यथावत है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर कोई समाधान नहीं हुआ, तो अपने पशुओं के साथ गांव छोड़ने को विवश हो जायेंगे. ग्रामीणों का दुखड़ा मुनीब प्रसाद यादव, मृत्युंजय चंद्रवंशी, रामलखन सिंह, सूरज कुमार सिंह, रामलखन गुप्ता, रामसुंदर सिंह, रामलखन उरांव, कृष्णा पासवान आदि ने सुनाया. इस संबंध में पूछने पर विभाग के कनीय अभियंता भीम टोप्पो ने बताया कि गंदा पानी के कारण पेयजल आपूर्ति बंद है.