27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छलका टूटने से आवागमन बाधित

रमकंडा : पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से रंका-रमकंडा मुख्य मार्ग स्थित हाठु नदी का नवनिर्मित छलका का आधा हिस्सा बह गया. पहली ही बरसात में बहे इस छलके की वजह से रंका अनुमंडल मुख्यालय से 30 गांवो का संपर्क मार्ग टूट गया है़ इसमें मुख्य रूप से रमकंडा के […]

रमकंडा : पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से रंका-रमकंडा मुख्य मार्ग स्थित हाठु नदी का नवनिर्मित छलका का आधा हिस्सा बह गया. पहली ही बरसात में बहे इस छलके की वजह से रंका अनुमंडल मुख्यालय से 30 गांवो का संपर्क मार्ग टूट गया है़
इसमें मुख्य रूप से रमकंडा के अलावा सोनदाग, बड़काडीह, रामगढ़, बाघी, पाट, कच्छरवा समेत कई गांव शामिल हैं. विदित हो कि रंका- रमकंडा मुख्य पथ का निर्माण पेटी कॉन्ट्रेक्टर विजय चंद्रवंशी द्वारा किया जा रहा है़ छलका की मरम्मती भी इसी दौरान की गयी है़
लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने की वजह से पहली बरसात में ही छलका का आधा हिस्सा बह गया है़
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 की बारिश में भी यह छलका पूरी तरह से बह गया था़ जिससे आवागमन बरसात के दिनों में बाधित हो गया था़
तब जैसे-तैसे इस मार्ग पर चलने वाले वाहन के मालिकों व ग्रामीणों की मदद से छलका की मरम्मत की गई थी.
इस मार्ग में हाठु व बभन्दाहा नदी पर एक पुल की आवश्यकता है, जिससे इसका स्थायी समाधान हो जायेगा़ सरकार ने 16 करोड़ की लागत से रंका- रमकंडा मुख्य पथ का निर्माण कराया है़ लेकिन इस मार्ग पर स्थित दोनों नदियों पर पुल का निर्माण नहीं कराया गया़ इधर इस मार्ग पर मोटरसाइकिल पार कराने के लिये गासेदाग गांव के लोग यात्रियों से 50-50 रुपये वसूल रहे हैं. पिछले साल भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई थी़
इस मार्ग के टूट जाने से लोगों को रंका जाने के लिये 60 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है़ इस संबंध में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि इसके लिये वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है़ पुल के लिये प्राक्कलन तैयार किया गया है़ स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें