28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद को लेकर सजा बाजार, लोगों में उत्साह

गढ़वा : सोमवार को गढ़वा जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जायेगा़ त्योहार को लेकर रविवार को गढ़वा शहर में होनेवाली साप्ताहिक बंदी के बावजूद चहल-पहल देखी गयी़ ईद की तैयारी से संबंधित सामग्री की खरीदारी करते लोगों को देखा गया़ आमतौर पर रविवार को शहर के सभी बड़े प्रतिष्ठान बंद रहते है़ं […]

गढ़वा : सोमवार को गढ़वा जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जायेगा़ त्योहार को लेकर रविवार को गढ़वा शहर में होनेवाली साप्ताहिक बंदी के बावजूद चहल-पहल देखी गयी़ ईद की तैयारी से संबंधित सामग्री की खरीदारी करते लोगों को देखा गया़ आमतौर पर रविवार को शहर के सभी बड़े प्रतिष्ठान बंद रहते है़ं लेकिन ईद को लेकर खासतौर पर उन्हें खोला गया था़
मुख्य रूप से कपड़े, जेनरल स्टोर, किराना दुकान पर दिनभर लोगों की भीड़ देखी गयी़ इसके अलावा मुर्गा दुकान, सेवई व इत्र आदि की खरीदारी भी जम कर की गयी़ गढ़वा जिले में सोमवार को ईद मनाये जाने की घोषणा शनिवार को ही कर दी गयी थी़ अलविदा जुमे की नमाज के दौरान भी नमाजियों को इसकी संभावना के बारे में बताया गया था़ ईद को लेकर शनिवार को भी बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली थी़ इधर ईद को लेकर विभिन्न मसजिदों, मदरसों को विशेष रूप से सजाया दिया गया है़
उसकी रंगरोगन की गयी है तथा मदरसा व मसजिद इंतजामिया कमेटी की ओर से वहां वजू के लिए पानी, बैठने की स्वच्छ व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था की गयी है़
गढ़वा स्थित मदरसा तबलीगुल इस्लाम व मझिआंव मोड़ ईदगाह में इस मौके पर मेले सा दृश्य उत्पन्न होता है़ इसमें नमाजियों के अलावा बच्चों की विशेष उपस्थिति रहती है़
गढ़वा शहर के सभी मुख्य नमाज स्थल पर नमाज के वक्त की घोषणा कर दी गयी है़ इसमें गढ़वा ईदगाह में 7.45 बजे हाफिज अब्दुल समद के नेतृत्व में नमाज अदा कराने की रस्म पूरी की जायेगी़ इसके अलावा टंडवा मसजिद में सुबह आठ बजे हाफिज सज्जाद आलम, उंचरी मसजिद में आठ बजे मौलाना फरोल्लाह, मदरसा में 8.30 बजे मौलाना लेयाकत हुसैन नमाज अदा करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें