28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्रित को मिला 3.50 लाख का चेक

भवनाथपुर : विधायक भानु प्रताप शाही व बीडीओ विशाल कुमार ने गुरुवार को बुका निवासी उर्मिला देवी के पुत्र राकेश कुमार को सहाय्य मद से 3.50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. विदित हो कि पिछले वर्ष तीन जुलाई को बुका नदी में आयी बाढ़ में बुका निवासी उर्मिला देवी की डूबने से हुई मौत […]

भवनाथपुर : विधायक भानु प्रताप शाही व बीडीओ विशाल कुमार ने गुरुवार को बुका निवासी उर्मिला देवी के पुत्र राकेश कुमार को सहाय्य मद से 3.50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. विदित हो कि पिछले वर्ष तीन जुलाई को बुका नदी में आयी बाढ़ में बुका निवासी उर्मिला देवी की डूबने से हुई मौत हो गयी थी.
इस खबर के बाद पिछले साल ही घटना के बाद उर्मिला देवी के आश्रित को आपदा प्रबंधन कोष से तत्काल 50 हजार रुपये चेक के माध्यम से दिये गये थे. गुरुवार को विधायक ने बीडीओ के साथ पहुंच कर साढ़े तीन लाख रुपये और प्रदान किये. इधर मृतका के आश्रित को चेक देने पहुंचे विधायक भानु प्रताप शाही से बुका के ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग रखी. ग्रामीणों ने कहा कि बुका नदी पर बने पुल बीते वर्ष बाढ़ में ध्वस्त हो जाने से उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
ग्रामीणों ने कहा कि पुल के टूटे हुए लगभग एक साल बीतने को हो गया, लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्तर पर पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. इससे इस बरसात में गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह कट जायेगा. इसपर विधायक श्री शाही ने ग्रामीणों को कहा कि पुल निर्माण की दिशा में कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
इसे जल्द ही बनवाने की कोशिश की जायेगी. श्री शाही ने कहा दशहरा से पूर्व भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व टोलों में बिजली पहुंच जायेगी. इस मौके पर राजस्वकर्मी धनलाल उरांव, नाजिर अनूप कुमार, विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, दीपक द्विवेदी, राकेश रवि, प्रदीप बैठा, टुकु सिंह, लल्लु ठाकुर, रामशंकर मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें