गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में महिला प्रसार पदाधिकारी व ग्राम सेविका के साथ बैठक की़ उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए एसएचजी को सशक्त बनाने के निर्देश दिये़ उपायुक्त ने कहा कि एसएचजी की महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाकर किसी न किसी स्वरोजगार से जोड़े.
उन्होंने प्रत्येक बैंक शाखा में बैंक ऋण के लिए पांच-पांच आवेदन पत्र तैयार कर इसका प्रस्ताव बैंक को भेजने के निर्देश दिये़ उन्होंने आवेदन से संबंधित लंबित मामले का निष्पादन करने के लिये एलडीएम को निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि एसएचजी की महिलायें जिस विषय से संबंधित प्रशिक्षण लेना चाहती हैं, उसकी व्यवस्था आरसेटी में करायी जाये़ इसी तरह प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में सखी मंडल द्वारा एक कैंटीन खोले जाने की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए सक्रिय समूह को चिह्नित कर उसका प्रस्ताव उपलब्ध करायें.
उपायुक्त ने कंबल की बुनाई करनेवाले समूहों से सरकारी दर पर कंबल खरीदने एवं उसे गरीबों में बांटने के निर्देश दिये़ इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे़