31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली नहीं मिलने पर विधायक का पुतला जलाया

आजादी के बाद से आज तक नवडीह गांव में नहीं आयी बिजली डंडई : डंडई प्रखंड के सूअरजंघा उर्फ नवडीहा गांव के ग्रामीणों ने गांव में आजादी के 70 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंचने से आक्रोशित होकर क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही की शव यात्रा निकाली और उनका पुतला जलाया. शव यात्रा गांव के […]

आजादी के बाद से आज तक नवडीह गांव में नहीं आयी बिजली
डंडई : डंडई प्रखंड के सूअरजंघा उर्फ नवडीहा गांव के ग्रामीणों ने गांव में आजादी के 70 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंचने से आक्रोशित होकर क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही की शव यात्रा निकाली और उनका पुतला जलाया.
शव यात्रा गांव के विभिन्न टोले, मुहल्ला होते हुए स्कूल तक गये और वहां पहुंचकर पुतला दहन किया. पुतला दहन करनेवालों में लक्ष्मीनिया देवी, फुलेश्वरी देवी, लाखो देवी, अनीता देवी, संतरा देवी, पार्वती देवी, उर्मिला देवी, लक्ष्मी देवी, बुधनी देवी ,छोटेलाल प्रजापति, विजय कुमार ,सहदेव भुईयां, संजय प्रजापति, राजेश्वर प्रजापति, लाल मोहन प्रजापति, दुखराज मिस्त्री ,अशोक सिंह, ब्रहमदेव भुइयां, अशोक प्रजापति, लक्ष्मण भुईयां, भोला प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इन ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अगल-बगल सभी गांव में बिजली है, लेकिन उनके गांव में देश के आजादी के इतने साल बाद भी बिजली के नाम पर आज तक एक पोल तक भी नहीं खड़ा हो सका.
गांव में बिजली बहाल कराने को लेकर क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही को तीन बार लिखित आवेदन भी दिया गया. लेकिन इसके बाद भी अभी तक विधायक के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया. आज तक गांव में बिजली जलाने के नाम पर मात्र आश्वासन मिलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें