मुरली सोनी ने डीसीएम को गढ़वा टाउन स्टेशन की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया
प्रभात खबर में प्रकाशित हुआ था टाउन स्टेशन की समस्याएं
गढ़वा : धनबाद रेल मंडल परामर्शदात्री समिति के सदस्य मुरली श्याम सोनी ने शुक्रवार को धनबाद रेल वाणिज्य मंडल के प्रबंधक आशीष कुमार से मिलकर उन्हें प्रभात खबर में छपे गढ़वा टाउन स्टेशन की समस्याओं का कतरन सौंप कर इसकी ओर ध्यान आकृष्ट कराया. इसके पश्चात उक्त समस्याओं के संबंध में डीसीएम से चर्चा की. धनबाद से दूरभाष पर इसकी जानकारी देते हुए श्री सोनी ने कहा कि प्रभात खबर में प्रकाशित गढ़वा टाउन स्टेशन की समस्याओं को पढ़ने के बाद डीसीएम ने अपने कनीय अधिकारी को तुरंत फोनकर गढ़वा स्टेशन के विकास के संबंध में निर्देश दिया. साथ ही डीसीएम ने बरसात से पूर्व शेड की मरम्मत करने, लाइटिंग की समुचित मरम्मत करने, साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
साथ ही वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ ऑसम के अनिल कुशवाहा द्वारा दिये गये आरओ वाटर कूलर को बिजली का कनेक्श्न कर शीघ्र चालू कराया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद गढ़वा द्वारा 25 लाख का मॉडल शौचालय के लिए शीघ्र ही रेल द्वारा भूमि उपलब्ध कराने के लिए श्री सोनी को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे शौचालय के लिए भूमि देने के लिए राजी हो गया है. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत नगर परिषद गढ़वा द्वारा रेल परिसर में 25 लाख रुपये के मॉडल शौचालय निर्माण के लिए अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया.