23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनवार : कुएं में मिली नवविवाहिता की लाश

मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप मामला दर्ज मामला धनवार थाना क्षेत्र के कटहराटांड़ का राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र के कटहराटांड़ स्थित एक कुएं में गुरुवार सुबह एक नवविवाहिता की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लाश की पहचान गांव के ही लखन प्रसाद यादव की पत्नी भवानी देवी (20) […]

मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप मामला दर्ज
मामला धनवार थाना क्षेत्र के कटहराटांड़ का
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र के कटहराटांड़ स्थित एक कुएं में गुरुवार सुबह एक नवविवाहिता की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लाश की पहचान गांव के ही लखन प्रसाद यादव की पत्नी भवानी देवी (20) के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के ससुरालवाले उसे दो दिनों से लापता बता रहे थे.
लाश मिलने के बाद ससुराल वाले घर से गायब है. इधर, मृतका के चाचा चलकुसा (हजारीबाग) निवासी उपेंद्र यादव ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए धनवार थाना में मामला दर्ज कराया है. जांच के दौरान धनवार पुलिस को मृतका के ससुराल से हत्या के कुछ साक्ष्य भी प्राप्त हुआ है. उपेंद्र यादव ने बताया कि 28 अप्रैल 2016 को उसकी भतीजी भवानी की शादी कटहराटांड़ के बलदेव यादव के पुत्र लखन यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के रूप में एक लाख रुपये व 20 ग्राम सोना लाने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसके ससुरालवालों की मांग पूरी नहीं की जा सकी. आरोप है कि दहेज के लिए ही पति लखन यादव, ससुर बलदेव यादव, भैंसुर महेश यादव, देवर मोहन यादव, गोतनी कुसुम यादव, सुनील यादव, सास टुकनी देवी व जागेश्वर यादव ने दो दिन पूर्व गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और गुमशुदा बता कर ढूंढ़ने का नाटक कर रहे थे.
मौके पर पहुंची धनवार पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के चाचा के आवेदन पर धारा 304बी, 201/34 भादवि के तहत कांड अंकित कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने एक नामजद आरोपी कुसुम यादव को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें