Advertisement
वैद्यनाथ कामती को मिला प्रभार
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष खागो यादव के नाटकीय ढंग से इस्तीफा दिये जाने के बाद गुरुवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा के निर्देश पर गढ़वा सीओ वैद्यनाथ कामती ने कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. गढ़वा नगर परिषद कार्यालय में अंचलाधिकारी वैद्यनाथ कामती ने खागो यादव से पदभार ग्रहण किये जाने के […]
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष खागो यादव के नाटकीय ढंग से इस्तीफा दिये जाने के बाद गुरुवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा के निर्देश पर गढ़वा सीओ वैद्यनाथ कामती ने कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया.
गढ़वा नगर परिषद कार्यालय में अंचलाधिकारी वैद्यनाथ कामती ने खागो यादव से पदभार ग्रहण किये जाने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता गढ़वा नगर परिषद को साफव स्वच्छ बनाये रखने का होगा. साथ ही लंबित पड़ी बड़ी योजनाओं को प्रारंभ करने की भी होगी.श्री कामती ने कहा कि गढ़वा नगर परिषद के विकास में उन्हें सभी के सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि शहीद नीलांबर नगर भवन व पालिका परिवहन पड़ाव के रिनोवेशन के लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है.
शीघ्र ही इसकी निविदा निकाली जायेगी. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे. दो दिन पूर्व इस्तीफा देने के बाद रांची से लौटे खागो यादव से गुरुवार को सुबह प्रभार लेने अंचलाधिकारी वैद्यनाथ कामती नप कार्यालय पहुंचे, लेकिन खागो यादव ने कहा कि उन्हें सचिव ने काम करने का निर्देश दिया है. लेकिन इसका कोई लिखित आदेश जिला को नहीं मिला है. इसके बाद खागो यादव डीसी से मिले उसके बाद गुरुवार को लगभग ढाई बजे श्री कामती पुनः नगर परिषद कार्यालय गये, जहां खागो यादव ने उन्हें पदभार सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement