12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी से बनाया तालाब 1.42 लाख वसूली का निर्देश

गढ़वा : मनरेगा लोकपाल ने रमकंडा प्रखंड के केचराही में तालाब निर्माण में फर्जी तरीके से राशि निकासी का मामला पकड़ा है़ उन्होंने जांच के पश्चात 1.42 लाख रुपये राशि वसूली की अनुशंसा की है़ उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि केचराही में तालाब निर्माण के नाम पर नाममात्र का कार्य जेसीबी से किया […]

गढ़वा : मनरेगा लोकपाल ने रमकंडा प्रखंड के केचराही में तालाब निर्माण में फर्जी तरीके से राशि निकासी का मामला पकड़ा है़ उन्होंने जांच के पश्चात 1.42 लाख रुपये राशि वसूली की अनुशंसा की है़ उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि केचराही में तालाब निर्माण के नाम पर नाममात्र का कार्य जेसीबी से किया गया है, जो मनरेगा कानून का पूरी तरह से उल्लंघन है़ उन्होंने इसमें फजी निकासी कर राशि निकासी को लेकर वसूली का आदेश पारित किया है़ इसके लिए उन्होंने डीडीसी को अनुशंसा भेजी है़ यह राशि संबंधित पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव आदि से वसूली की जायेगी़
इसी तरह लोकपाल ने रंका प्रखंड के सोनदाग पंचायत के विभिन्न गावों का भ्रमण कर प्रमुख लीलावती देवी की ओर से प्राप्त शिकायत की जांच की़ उन्होंने पंचायत के खपरो गांव स्थित विनय राम के खेत में डोभा निर्माण, उपेंद्र साव के खेत में डोभा निर्माण, विनोद साव के खेत में डोभा निर्माण, ममता देवी के खेत में डोभा निर्माण एवं चंद्रमणि के खेत में डोभा निर्माण योजना स्थल की जांच की़ सभी योजनाओं में जेसीबी से काम किया गया पाया गया़ लोकपाल ने बताया कि डोभा निर्माण की इन सभी योजनाओं में अनियमितता बरती गयी है़ इसके लिए उन्होंने कार्रवाई की अनुशंसा डीडीसी से की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें