Advertisement
वृद्ध से 26 हजार रुपये की लूट
कांडी : प्रखंड के वनांचल ग्रामीण बैंक कांडी में सोमवार को पैसा जमा करने के क्रम एक वृद्ध व्यक्ति से 26 हजार रुपये की लूट का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पतरिया गांव के हेमराजी टोला निवासी विश्वनाथ मेहता ने बताया कि सोमवार को वे अपने घर से 26 हजार रुपये लेकर […]
कांडी : प्रखंड के वनांचल ग्रामीण बैंक कांडी में सोमवार को पैसा जमा करने के क्रम एक वृद्ध व्यक्ति से 26 हजार रुपये की लूट का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पतरिया गांव के हेमराजी टोला निवासी विश्वनाथ मेहता ने बताया कि सोमवार को वे अपने घर से 26 हजार रुपये लेकर कांडी वनांचल ग्रामीण बैंक जमा करने के लिए लाइन में लगे थे़
इसी दौरान उनके हाथ से जमा परची नीचे गिर गया़ परची को उठाने के लिए वे जैसे ही झुके, उनके पीछे खड़ा व्यक्ति जबरन उससे पैसा लूटकर भाग निकला़ घटना की सूचना कांडी थाना को दे दी गयी है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ बैंककर्मी अतुल कुमार ने बताया कि पैसे की लूट की घटना बैंक के बाहर घटी है.
पॉलीथीन का उपयोग धड़ल्ले से
मझिआंव में पर्यावरण दिवस के रोज झारखंड सरकार द्वारा पॉलिथीन को पूरी तरह से बंद कर दिये जाने की घोषणा के बावजूद मझिआंव में आज इसका कोई असर नहीं दिखा़ पॉलिथीन का उपयोग धड़ल्ले से दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है. थोक व्यापारी हों या खुदरा, सभी इसका उपयोग करते देखे जा रहे हैं.
इस संबंध में सब्जी बेच रहे दिनेश कुमार ने बताया कि उसे पता है कि इस पर बैन लग गया है. लेकिन एक-दो दिन और इसका उपयोग कर आगे से बंद कर देंगे. इसी तरह लगभग सभी दुकानदार चाहे वे ठेला वाले हों या किराना या सब्जी दुकानदार, सभी यह जानते हुए कि इसपर प्रशासन का रोक है. इससे पर्यावरण को हानि होती है. इसके बाद भी पॉलिथीन बंद नहीं किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement