देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति समुदाय,भाषा व प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने का लिया शपथ
जमशेदपुर.
सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी जमशेदपुर के आदेश के आलोक में बुधवार को दक्षिण बागबेड़ा ग्राम पंचायत भवन में एक बैठक आयोजित किया गया. बैठक आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 बूथ स्तरीय जागरूकता अभियान के संबंध में चर्चा की गयी. साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने शपथ भी लिया कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मौके पर क्षेत्र की मुखिया धनमुनी मार्डी, उपमुखिया विनिता देवी, पूर्व उपमुखिया कुमोद यादव, संदीप विश्वकर्मा, बीएलओ, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, आंगनबाड़ी सहायिका, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य व स्थानीय एनजीओ के सदस्य सहित ग्रामवासी मौजूद थे.