29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में कई पंखे व कूलर खराब, गर्मी में बच्चे परेशान

जादूगोड़ा के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय-एक में सुविधा के अभाव में बच्चों को परेशानी हो रही है. बच्चों व अभिभावकों ने निदान की गुहार लगायी है.

जादूगोड़ा.

परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय(पीयूकेवी)-एक जादूगोड़ा में भीषण गर्मी में कई सुविधाओं का अभाव है. जिसमें स्कूल में इस भीषण गर्मी में बच्चों को पीने के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था नहीं है. यहां सप्लाई पानी से ही बच्चों को प्यास बुझानी पड़ रही है. जिससे बच्चे काफी परेशान हैं. वहीं, स्कूल में कई पंखे खराब हैं, जो भीषण गर्मी में बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. स्कूल में कूलर की भी कोई व्यवस्था नहीं है. स्कूल में लगे कूलर खराब व स्कूल में लगे ठंडे पानी का कूलर खराब होने के कारण बच्चों को परेशानी बढ़ गयी है. वहीं, परिजनों का कहना है कि भीषण गर्मी में गर्मी छुट्टी हो जानी चाहिये. वहीं, कई परिजन तो बच्चों को स्कूल ही नहीं भेज रहे हैं.

खराब कूलर को जल्द करायेंगे ठीक:

परिजनों का कहना है कि घर से बच्चों को पानी की बोतल देकर भेजना पड़ रहा है. दो-दो बोतल बच्चे पानी लेकर पीने का जा रहे हैं. समस्याओं को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार के द्वारा यूसिल प्रबंधन को पत्र लिखकर शिकायत भी की गयी है. सुविधा देने के लिए यूसिल के अधिकारी राकेश कुमार के द्वारा यह बताया गया कि स्कूल में खराब पड़े कूलर को जल्द से जल्द बनवाया जायेगा.

स्कूल के बगल की नाली में गंदगी का अंबार:

इधर, स्कूल के बगल में ही नाली में भी गंदगी का अंबार है. स्कूल प्रबंधन के द्वारा साफ-सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्कूल के दो शिक्षकों की मौत भी डेंगू से पहले हो चुकी है. परिजनों का आरोप है कि नये प्रिंसिपल के आने के बाद स्कूल की स्थिति बदहाल हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें