को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनेगा इवीएम डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर, डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण
Ghatshila By Election 2025: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी कोषांगों के वरीय, प्रभारी एवं सहायक प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी कोषांगों की कार्ययोजना के अनुरूप मिशन मोड में कार्य शुरू कर दें
Table of Contents
Ghatshila By Election 2025: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी एवं एसएसपी पीयूष पांडेय ने बुधवार को इवीएम डिस्पैच एवं रिसीविंग सेंटर निर्माण को लेकर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को ऑपरेटिव कॉलेज से रवाना किया जायेगा. वहीं, मतदान के उपरांत इवीएम सेट की रिसीविंग भी को-ऑपरेटिव कॉलेज में होगी. कॉलेज परिसर में स्ट्रांग रूम का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के अभियंता को दिया गया. परिसर में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग का निर्देश दिया गया.
पोलिंग पार्टियों की सुविधाओं के लिए दिये जरूरी निर्देश
निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण, इवीएम वीवीपैट का रख-रखाव, पोलिंग पार्टी के वाहनों की पार्किंग तथा पदाधिकारियों की वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था, साथ ही रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर भी निर्देशित किया.
Ghatshila By Election 2025: ये पदाधिकारी भी थे मौके पर मौजूद
मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आपसी समन्वय से निर्वाचन कार्यों के संपादन का निर्देश दिया गया. इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीटीओ धनंजय, एआरओ प्रियंका सिंह, डीपीआरओ पंचानन उरांव, भवन निर्माण विभाग के अभियंता, डीएसपी, थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मिशन मोड में काम करें सभी कोषांग, लापरवाही स्वीकार्य नहीं – डीसी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी कोषांगों के वरीय, प्रभारी एवं सहायक प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी कोषांगों की कार्ययोजना के अनुरूप मिशन मोड में कार्य शुरू कर दें.
पदाधिकारी व कर्मी अपने दायित्वों को अच्छे से समझ लें – डीसी
डीसी ने निर्देश दिया कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी अपने दायित्वों को अच्छी तरह से समझ लें. निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मतदाता जागरुकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्वीप कोषांग व्यापक स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम संचालित करें, ताकि एक-एक मतदाता को मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक किया जा सके.
इन कोषांगों की कार्ययोजना की जानकारी ली
उपायुक्त ने निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, इवीएम कोषांग, स्वीप कोषांग, सामग्री कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, मतपत्र कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सूचना एवं तकनीकी कोषांग, एमसीसी कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, कंट्रोल रूम, प्रेक्षक कोषांग, पीडब्ल्यू कोषांग के कार्ययोजना की जानकारी ली, साथ ही क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें
अक्टूबर में जमकर हुई बारिश, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
जमशेदपुर में आदिवासियों ने निकाली जनाक्रोश महारैली, 40 हजार से ज्यादा लोग जुटे
