मजदूर ने थाने में नामजद शिकायत की
Advertisement
बड़डीह में घर निर्माण कर रही थी युवती
मजदूर ने थाने में नामजद शिकायत की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़डीह में दीपक हेंब्रम का मकान निर्माण में काम कर रही रेजा से पांच युवकों ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने गये मजदूर हंबीर हांसदा (34) की पांचों युवकों ने पिटाई कर दी. ईंट […]
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़डीह में दीपक हेंब्रम का मकान निर्माण में काम कर रही रेजा से पांच युवकों ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने गये मजदूर हंबीर हांसदा (34) की पांचों युवकों ने पिटाई कर दी. ईंट से मार कर उसका सिर फोड़ दिया. घायल हंबीर का उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया. इसके बाद वह थाने पहुंचा. थाना में पांचों युवकों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की गयी. दीपक हेंब्रम ने दूरभाष पर बताया कि पुलिस अपने स्तर से मामले में कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि मजदूर घर बनाने के कार्य में जुटे थे. इसी बीच पांच युवक पहुंचे और रेजा से छेड़खानी करने लगे.
उसने शोर मचाया, तो हंबीर उसे बचाने गया. इसके बाद पांचों युवकों ने हंबीर से मारपीट की. ईंट से मार कर उसका सिर फोड़ दिया. इतने में घर बनाने का काम कर रहे पुरुष और महिला मजदूर थाने पहुंचे. थाने में हंबीर ने लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले में अपने स्तर से कार्रवाई करने में जुटी है. घटना के बाद पांचों युवक फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement