ग्रामीणों ने संयम बरतने के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कराने में पुलिस की मदद
Advertisement
सुंदरनगर : भीतर दाड़ी गांव के ग्रामीण हुए सम्मानित
ग्रामीणों ने संयम बरतने के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कराने में पुलिस की मदद नरवा : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के भीतरदाड़ी गांव के ग्रामीणों को सुंदरनगर थाना प्रभारी दिलीप यादव ने फूल माला पहना कर सम्मानित किया. यह सम्मान गांव के ग्रामीणों द्वारा संयम बरतने के साथ-साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कराने में पुलिस […]
नरवा : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के भीतरदाड़ी गांव के ग्रामीणों को सुंदरनगर थाना प्रभारी दिलीप यादव ने फूल माला पहना कर सम्मानित किया. यह सम्मान गांव के ग्रामीणों द्वारा संयम बरतने के साथ-साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कराने में पुलिस की मदद करने के लिए दी गयी. मालूम हो कि बच्चा चोर की अफवाह में 23 मई को भीतरदाड़ी गांव में पांच की संख्या में अनजान व्यक्ति को देखा गया था. ग्रामीणों ने बच्चा चोर की आशंका से पांचों को पकड़ने की कोशिश की थी.
लेकिन उनमें से एक फैजाउल होदा नामक युवक ही पकड़ा गया. पुलिस की जांच में पकड़ाया युवक एक शातिर अपराधी निकला. वहीं गांव के समझदार लोगों ने मारपीट करने से रोका और इसकी सूचना सुंदरनगर थाना को दी. सुंदरनगर थाना प्रभारी दिलीप यादव व उनके सहयोगी पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिये. मौके पर दिलीप यादव ने कहा कि पिछले दिनों बच्चा चोरी की अफवाह से कई की जाने चली गयी है. जबकि भीतरदाड़ी गांव के लोगों ने ऐसे हालात में संयम से काम लिया. जिसके लिए ग्रामीणों में गोपाल मुर्मू, रमेश सोरेन, तोड़ो मुर्मू, राजेन मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, मास्टरजी सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement