चाकुलिया : चाकुलिया की गोशाला में विगत शुक्रवार की शाम भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं संग बैठक की. बैठक में डॉ गोस्वामी ने कहा कि उनके प्रयास से आगामी 28 मई को केएनजे उच्च विद्यालय प्रांगण में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा. उक्त स्वास्थ्य मेला में अधिक अधिक से संख्या में भाग कर मेला का लाभ लें.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला में जमशेदपुर और रांची के विभिन्न रोगों के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. मेला में असाध्य रोग के मरीज मिले तो उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में पार्टी में कार्यकर्ता और युवाओं से अपील की कि वे सभी गांव-गांव में प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को मेला की जानकारी दें. मौके पर शतदल महतो, शंभु नाथ मल्लिक, चंद्रदेव महतो , राजीव महापात्रा, साधन मल्लिक, सुरेश सिंह, राणा गोप, संजय दास, रोहित शुक्ला आदि उपस्थित थे.