धालभूमगढ़ : स्थानीय थाने के नूतनगढ़ स्थित फॉर्म हाउस के पास बेंद-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क के किनारे एक झोपड़ी में लोहा लदे बेकाबू ट्रक के घुस जाने से झोपड़ी में सोये एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांचलोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. घटना बुधवार सुबह 3.30 बजे की है. मौके से ट्रक का चालक व खलासी फरार हैं. बताया जा रहा है कि हावड़ा से लोहा लेकर ट्रक आदित्यपुर जा रहा था. मुआवजे की मांग पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह छह बजे सड़क को जाम कर दिया है. दोपहर 12.30 बजे पदाधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटा.
जुमई का रहनेवाला था परिवार
जमुई (बिहार) के बरहेट निवासी राजेंद्र चौधरी ताड़ी बेचता था. सड़क के किनारे झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता था. झोपड़ी में ट्रक के घुसने से चटाई पर सोेयी राजेंद्र चौधरी की पत्नी सोनाली चौधरी (45), बेटी रीना चौधरी (25), रीना चौधरी की बेटी खुशबू चौधरी (2), राजेंद्र चौधरी का पुत्र मिथुन चौधरी (14) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. राजेंद्र चौधरी की बेटी काजल चौधरी (10) ने धालभूमगढ़ पीएचसी में दम तोड़ दिया. वहीं, राजेंद्र चौधरी की बेटी रीना चौधरी की बेटी लक्ष्मी चौधरी (4) को पीएचसी से जमशेदपुर रेफर किया गया है. राजेंद्र चौधरी व उसके ससुर लालो चौधरी सड़क की दूसरी ओर सोये हुए. इसलिए उनकी जान बच गयी. राजेंद्र चौधरी का दामाद कपिल देव चौधरी झोपड़ी के पास चौकी पर सोया था. रीना चौधरी और उसकी दो साल की बेटी बरहेट के झालमड़िया गांव की रहनेवाली थी. जबकि, राजेंद्र चौधरी की पत्नी, बेटा मिथुन और बेटी काजल नवादा के चुहटिया गांव के निवासी थे.
Advertisement
धालभूमगढ़ : नूतनगढ़ के पास झोपड़ी में घुसा ट्रक, पांच की मौत, एक घायल
धालभूमगढ़ : स्थानीय थाने के नूतनगढ़ स्थित फॉर्म हाउस के पास बेंद-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क के किनारे एक झोपड़ी में लोहा लदे बेकाबू ट्रक के घुस जाने से झोपड़ी में सोये एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांचलोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. घटना बुधवार सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement