20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान के अंदर धरने पर 232 मजदूर

सुरदा. बढ़ी हुई दर पर बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर आंदोलन तीन की हालत बिगड़ी मुसाबनी : सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर सुरदा खदान में 232 मजदूर धरना दे रहे हैं. वे मंगलवार को सुबह की पाली में हाजिरी बनाकर काम करने घुसे और खदान के अंदर पांचवें लेबल पर धरने […]

सुरदा. बढ़ी हुई दर पर बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर आंदोलन

तीन की हालत बिगड़ी
मुसाबनी : सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर सुरदा खदान में 232 मजदूर धरना दे रहे हैं. वे मंगलवार को सुबह की पाली में हाजिरी बनाकर काम करने घुसे और खदान के अंदर पांचवें लेबल पर धरने पर बैठ गये. शाम तक तीन मजदूरों की तबीयत बिगड़ गयी. हड़ताल के कारण प्रबंधन की ओर से खदान तथा प्लांट में अस्थायी क्लोजर लगाये जाने की खबर है.
इन मजदूरों के समर्थन में मुसाबनी प्लांट के मजदूरों ने भी काम ठप कर दिया है. सुबह कोर कमेटी के प्रतिनिधियों की आइआरएल प्रबंधन के साथ वार्ता विफल रही. आइआरएल कोर कमेटी के मजदूर अप्रैल का वेतन बढ़े हुए दर भुगतान करने तथा फरवरी एवं मार्च का बढ़ा हुआ बकाया वेतन शीघ्र भुगतान करने की मांग की जिस पर प्रबंधन सहमत नहीं हुआ. हड़ताल से परेशान प्रबंधन ने प्रशासन को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है.
इस बीच मजदूरों की मांगों के समर्थन में आइआरएल कोर कमेटी के मजदूरों ने सुरदा थ्री शॉफ्ट के गेट संख्या एक पर प्रदर्शन भी किया. खदान से पानी निकासी सुबह की पाली से बंद है. शाम को 33 केवी का जंफर कटने से खदान में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गयी जिससे धरने पर बैठे मजदूरों को स्वच्छ हवा की आपूर्ति प्रभावित हो गयी. दो घंटा बाद लगभग साढ़े 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी.
समाचार लिखे जाने तक सभी मजदूर खदान के अंदर धरने पर थे और बाहर मजदूर अपने साथियों व सुपरवाइजरों के लिए खाना पका रहे थे. मजदूरों के देखरेख के लिए कंपनी के आठ सुपरवाइजर भी सुबह की पाली से पांच नंबर लेवल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें