23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजिरी बनाकर खदान में घुसे और अंदर धरने पर बैठे

सुरदा खदान. एजीएम प्रोजेक्ट डीके श्रीवास्तव, माइंस मैनेजर परवेज आलम ने खदान पहुंच स्थिति का लिया जायजा 232 मजदूर और आठ सुपरवाइजर सुबह की पाली से खदान के पांचवें लेबल पर बैठे हैं धरने पर मुसाबनी : सुरदा खदान में मंगलवार को सुबह की पाली में हाजिरी बनाकर काम गये 232 मजदूर सरकार द्वारा निर्धारित […]

सुरदा खदान. एजीएम प्रोजेक्ट डीके श्रीवास्तव, माइंस मैनेजर परवेज आलम ने खदान पहुंच स्थिति का लिया जायजा

232 मजदूर और आठ सुपरवाइजर सुबह की पाली से खदान के पांचवें लेबल पर बैठे हैं धरने पर
मुसाबनी : सुरदा खदान में मंगलवार को सुबह की पाली में हाजिरी बनाकर काम गये 232 मजदूर सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी भुगतान करने की मांग को लेकर खदान के अंदर पांचवें लेबल पर धरने पर बैठ गये. सुबह की पाली में सुरदा थ्री शॉफ्ट में 126 मजदूर, सुरदा फोर शॉफ्ट में 106 मजदूर एवं आठ सुपरवाइजर काम करने खदान के अंदर गये फिर बाहर नहीं निकले.
धरने पर बैठे तीन मजदूर पंप ऑपरेटर केके सरकार (639), ड्रिलर सुभाष गिरी (1023) की शाम तक तबीयत बिगड़ गयी. बीमार मजदूरों को उनके साथी खदान के अंदर से बाहर निकाल चिकित्सा के लिए ले गये. मजदूरों के अनुसार खदान के अंदर सही ढंग से वेंटीलेशन नहीं होने से मजदूरों को परेशानी हुई. जबकि थ्री शॉफ्ट में खदान के अंदर धरने पर बैठे लोको ऑपरेटर दशरथ मार्डी (398) को सिर दर्द की परेशानी की शिकायत पर खदान से बाहर निकाल कर इलाज के लिए डिस्पेंसरी पहुंचाया गया.
प्लांट के मजदूर भी हड़ताल पर
सुरदा खदान के अंदर मजदूरों के धरने पर बैठने की खबर पाकर मुसाबनी प्लांट के मजदूर भी समर्थन में प्लांट का काम ठप कर दिया है. प्लांट के हड़ताली मजदूरों के समर्थन देने जिप सदस्य सुभाष सरदार भी पहुंचे. श्री सरदार ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान न कर मजदूरों का हक मार रही है. प्लांट में मान्यता प्राप्त यूनियन के संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, मानस दास, रमेश माहली, दुखिया हेंब्रम, दामू माहली, तपन पंडा, सुमित्रा मुर्मू,संजय मोहंती, जोबा सरदार, पानसरी बेसरा समेत अनेक मजदूर उपस्थित थे.
प्रशासन से हस्तक्षेप का अनुरोध
आइआरएल के इडी बीएन शुक्ला ने प्रशासन एवं पुलिस को पत्र लिख कर मजदूरों के खदान के अंदर धरने पर बैठने की जानकारी देकर गतिरोध को समाप्त कराने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.
आवश्यक सेवा ठप
सुरदा थ्री शॉफ्ट के 126 मजदूर तथा फोर शॉफ्ट के 106 मजदूर खदान के 5 नंबर लेबल में बैठे हैं. मजदूरों के देखरेख के लिए कंपनी के आठ सुपरवाइजर भी सुबह की पाली से पांच नंबर लेबल में हैं. धरने के कारण खदान से पानी निकासी सुबह की पाली से बंद है.
एचसीएल के अधिकारियों ने लिया जायजा
खदान में मजदूरों के धरने पर बैठने की सूचना पर एचसीएल प्रबंधन भी हरकत में आया. एजीएम प्रोजेक्ट डीके श्रीवास्तव, माइंस मैनेजर परवेज आलम सुरदा थ्री शॉफ्ट पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें