12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी से टूटा तार अर्थिंग से लगा, छात्रा की करंट से मौत

बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा थी दुलारी बिजली विभाग देगा 1.50 लाख मुआवजा : विधायक बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के आदिवासी गम्हरिया गांव में बुधवार को करंट लगने से एक 15 वर्षीया लड़की की मौत हो गयी. परमेश्वर नायक की बेटी दुलारी बास्के ने झाड़ू लगाने के दौरान गलती से विद्युत तार […]

बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा थी दुलारी

बिजली विभाग देगा 1.50 लाख मुआवजा : विधायक
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के आदिवासी गम्हरिया गांव में बुधवार को करंट लगने से एक 15 वर्षीया लड़की की मौत हो गयी. परमेश्वर नायक की बेटी दुलारी बास्के ने झाड़ू लगाने के दौरान गलती से विद्युत तार पकड़ लिया था. परमेश्वर ने बताया कि उसके घर के समीप विद्युत खंभा में 440 वोल्ट का तार का टुकड़ा लटका हुआ था. नौ मई की शाम आंधी बारिश से तार का टुकड़ा जमीन में गाड़े हुए अर्थिंग से लग गया था. बुधवार शाम आंगन में झाड़ू लगाने के दौरान दुलारी ने तार को पकड़ लिया जिससे करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा करते हुए पोस्टर्माटम के लिए घाटशिला भेज दिया.
परमेश्वर ने बताया कि दुलारी बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा थी और उसने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी.
मृतक के परिजनों को मिलेगा 1.50 लाख मुआवजा: विधायक
सूचना पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी गांव पहुंचे. उन्होंने मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए विद्युत विभाग के जीएम से फोन पर बात की. जीएम ने कहा कि प्रक्रिया पूरी करने के बाद पीड़ित परिवार को 1.50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. विधायक ने पीड़ित परिवार को नगद राशि देकर आर्थिक सहयोग भी किया. मौके पर असित मिश्रा, मुखिया चंद्र मोहन बेसरा, कृष्णा मुंडा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें