Advertisement
शोभा की वस्तु साबित हो रहा है स्वजलधारा का पंप हाउस
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की महुलीशोल पंचायत के बिहिंदा मुख्य टोला में स्वजलधारा योजना के तहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना शोभा की वस्तु साबित होने लगी है. इस योजना से गांव में एक दिन भी जलापूर्ति नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि योजना का निर्माण कार्य 2012-13 में शुरू हुआ था. पंप हाउस बन कर […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की महुलीशोल पंचायत के बिहिंदा मुख्य टोला में स्वजलधारा योजना के तहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना शोभा की वस्तु साबित होने लगी है. इस योजना से गांव में एक दिन भी जलापूर्ति नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि योजना का निर्माण कार्य 2012-13 में शुरू हुआ था. पंप हाउस बन कर तैयार है. पंप हाउस में मोटर पंप लगा है कि इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि योजना स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया था.
इसके कारण ग्रामीणों को स्वजल धारा योजना की ठेका कंपनी, संचालित विभाग और अन्य सूचनाओं की जानकारी नहीं मिल पायी है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के अभियंता और ठेकेदार को ग्रामीणों ने योजना स्थल पर कभी नहीं देखा. एक बिचौलिया ने निर्माण कार्य कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वजल धारा योजना में सरकार की लाखों रुपये खर्च हुई है. इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रभारी कनीय अभियंता रविकांत कुमार ने दूरभाष पर बताया कि योजना की जानकारी देने के बाद ही कुछ बता सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement