28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला के भदुआ में छह चापानलों में नहीं लगायी गयी पाइप और हेड

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की भदुआ पंचायत के विभिन्न गांवों में जनवरी माह में ही पंचायत निधि से डीप बोरिंग कराया गया था. लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद छहों चापानलों में बोरिंग पाइप और हेड पंप नहीं लगाये गये हैं. पंचायत के युक्तिडीह की जल सहिया सावित्री सोरेन ने बताया कि युक्तिडीह के […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की भदुआ पंचायत के विभिन्न गांवों में जनवरी माह में ही पंचायत निधि से डीप बोरिंग कराया गया था. लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद छहों चापानलों में बोरिंग पाइप और हेड पंप नहीं लगाये गये हैं. पंचायत के युक्तिडीह की जल सहिया सावित्री सोरेन ने बताया कि युक्तिडीह के सोबानडीह टोला में लगभग 22 परिवार हैं. इसमें दो परिवारों का निजी कुआं है.
एक चापानल था. वह खराब है. जिसके कारण लोगों को एक किलोमीटर दूर बनगोड़ा गांव से पानी लाना पड़ता है. यहां से सभी पुरुष और महिलाएं पीने का पानी चापानल से लाते हैं. जनवरी माह में वार्ड सदस्य प्रशांत सिंह की देखरेख में बोरिग गाड़ी मंगायी गयी थी और डीप बोरिंग कराया गया. डीप बोरिंग किये तीन माह बीत गये हैं. मगर चापानल में बोरिंग पाइप और हेड नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि किस विभाग से डीप बोरिंग हुआ है. इसकी जानकारी तो उन्हें नहीं है. युक्तिडीह के वार्ड सदस्य से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि 14 वें वित्त आयोग से पंचायत निधि से डीप बोरिंग हुआ है.
लेकिन संवेदक ने अभी तक प्राक्कलित राशि नहीं दी है. जिसके कारण चापानल में बोरिंग पाइप और हेड नहीं लगा है. मुखिया प्रतिनिधि काली पदो मानकी ने बताया कि युक्तिडीह में तीन और घोटीडुबा में तीन बोरिंग हुए हैं. लेकिन संवेदक द्वारा विभागीय प्राक्कलन नहीं बनाने से पाइप और हेड नहीं लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें