जादूगोड़ा. डैम में बचा है सिर्फ छह फीट पानी, प्रबंधन ने की पानी बचाने की अपील
Advertisement
यूसिल कॉलोनी में गहराया जल संकट, सिर्फ एक बार ही आपूर्ति
जादूगोड़ा. डैम में बचा है सिर्फ छह फीट पानी, प्रबंधन ने की पानी बचाने की अपील यूसिल आवसीय कॉलोनी में जल संकट जादूगोड़ा : यूसिल बराज में मात्र छह फीट पानी बचे होने और मॉनसून आने तक पानी का पर्याप्त भंडार नहीं होने से यूसिल जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी समेत आसपास के क्षेत्र में जल संकट […]
यूसिल आवसीय कॉलोनी में जल संकट
जादूगोड़ा : यूसिल बराज में मात्र छह फीट पानी बचे होने और मॉनसून आने तक पानी का पर्याप्त भंडार नहीं होने से यूसिल जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी समेत आसपास के क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है. यूसिल प्रबंधन ने 24 घंटे में मात्र दो घंटे जलापूर्ति करने का फैसला किया है तथा एक मई को नोटिस जारी कर लोगों से पानी की बर्बादी रोकने की अपील की है. हालांकि संभावित जल संकट के मद्देनजर प्रबंधन की अोर से यूसिल बराज में ही चार विभिन्न स्थानों पर बोरिंग किया गया है. वर्तमान में एक बोरिंग से मोटर के माध्यम से पानी निकासी कर डैम में भरा जा रहा है, जबकि तीन बोरिंग में मोटर लगाने की प्रक्रिया चल रही है
. क्यों हुआ पेयजल संकट. बताया जाता है कि 25 नवंबर 2016 (8:20 संध्या समय) को यूसिल डैम का पांचवां फाटक क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके कारण डैम में पानी का स्टॉक घट गया. फिलहाल डैम में ही चेकडैम बनाकर पानी स्टॉक किया जा रहा है और इस पानी को ही डब्ल्यूटीपी में सप्लाई कर इसकी सफाई की जाती है. जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, जादूगोड़ा मिल, माइंस समेत आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में फिलहाल सुबह छह बजे से आठ बजे तक पानी आपूर्ति हो रही हैं.
यूसिल प्रबंधन प्रतिदिन 30 लाख लीटर पानी की सप्लाई करता है.
कॉलोनीवासी पानी को लेकर बेहाल. यूसिल प्रबंधन एक मई को नोटिस जारी किये जाने के बाद से कॉलोनीवासी परेशान हैं. लोग ड्रम खरीद रहे हैं ताकि सप्लाई के दौरान अधिक से अधिक पानी जमा किया जा सके. लोग जल्द से जल्द माॅनसून आने की गुहार लगाने लगे हैं.
जून के अंत तक फाटक का कार्य हो जाएगा : प्रबंधन
पानी की बर्बादी कम करें : प्रबंधन
यूसिल प्रबंधन ने कॉलोनीवासी समेत आसपास के लोगो से पानी की बर्बादी रोकने की अपील की है. लोगों से पानी के कम स्टॉक का हवाला देते हुए सहयोग करने की अपील की है. हालांकि कंपनी ने आश्वासन दिया है कि लोगो को जरूरत के हिसाब से पानी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
नागपुर की कंपनी कर रही फाटक की मरम्मत
प्रबंधन द्वारा दी गयी जानकारी के क्षतिग्रस्त पांचवे फाटक की मरम्मत का कार्य आरटी इंजीनियरिंग, नागपुर की कंपनी को दिया गया है जिस पर 75 लाख रुपये खर्च होंगे. जून के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement