झाविमो नेता ने सांसद कोटे का डीप बोरिंग अपने आंगन में करवाया
योजना किस मद का, ग्रामीणों को नहीं दी गयी कोई जानकारी
ग्राम सभा किये बिना किया गया डीप बोरिंग
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित केशरपुर गांव में झाविमो नेता विरेन मार्डी ने अपने घर के आंगन में ही सरकारी डीप बोरिंग करवा लिया है. इससे ग्रामीण भड़क गये हैं. गुरुवार को ग्राम प्रधान रायसेन मुमरू, बाघुड़िया की मुखिया कारमी सोरेन, पंसस सुनाराम सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीण ने बोरिंग स्थल पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया और योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगाने, योजना किस मद की है इसकी जानकारी ग्राम सभा को देने और ग्राम सभा कर बोरिंग के लिए स्थल चयन करने की मांग की, अन्यथा काम नहीं होने देने का निर्णय लिया.
अंधरे में हुआ बोरिंग : ग्रामीण
विरोध जताने वाले ग्रामीणों हुडिंग सोरेन, गौरा सोरेन, सुनाराम हेंब्रम, करण मुमरू, मेघलाल भकत, परिक्षित पात्र, जयराम हेंब्रम, घानीराम मुमरू आदि ने बताया कि वीरेण मार्डी झाविमो नेता हैं. रात के अंधेरे में बिना गांव के सूचना दिये अपने आंगन में डीप बोरिंग करवाया.
ग्रामीणों ने जब उसे पूछा कि किस योजना के तहत हो रहा है. तब उन्होंने बताया कि सांसद कोष से डीप बोरिंग हो रहा है. पंसस सुनाराम सोरेन ने बताया कि इसकी जानकारी लेने के लिए पीएचडीए के जेइ पीके मांझी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मुङो पता नहीं. बीडीओ और उपायुक्त से दूरभाष पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, परंतु बात नहीं हो पायी. ग्रामीणों ने कहा कि बिना ग्राम सभा के काम किया जा रहा है.
बैठक के भागे विरेण मार्डी
सुबह में ग्रामीणों ने इस मसले पर केशरपुर में बैठक बुलायी. इस बैठक में झाविमो नेता विरेण मार्डी भी आये तो जरूर. परंतु ग्रामीणों के तेवर देखकर अस्पताल जाने का बहाना बना कर भाग निकले. मुखिया और पंसस ने यह सवाल उठाया कि आचार संहिता लगने के बावजूद कैसे डीप बोरिंग हुआ. विभाग जांच करें.