पोटका. शाह स्पंज कंपनी की लोक सुनवाई. विरोध व समर्थन के बीच उठे कई मुद्दे, कंपनी ने कहा
Advertisement
594 लोगों को रोजगार मिलेगा, रोकेंगे प्रदूषण
पोटका. शाह स्पंज कंपनी की लोक सुनवाई. विरोध व समर्थन के बीच उठे कई मुद्दे, कंपनी ने कहा पोटका : मेसर्स शाह स्पंज एवं पावर लिमिटेड के प्रस्तावित विस्तारीकरण योजना मिनी स्टील प्लांट (कैप्टिव ऊर्जा संयंत्र के साथ) को लेकर पर्यावरणी स्वीकृति के लिए शनिवार को तेंतला प्राथमिक विद्यालय मैदान में जन सुनवाई का आयोजन […]
पोटका : मेसर्स शाह स्पंज एवं पावर लिमिटेड के प्रस्तावित विस्तारीकरण योजना मिनी स्टील प्लांट (कैप्टिव ऊर्जा संयंत्र के साथ) को लेकर पर्यावरणी स्वीकृति के लिए शनिवार को तेंतला प्राथमिक विद्यालय मैदान में जन सुनवाई का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से आयोजित इस सुनवाई में लोगों ने जहां कंपनी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के विरोध में आवाज उठायी, तो कुछ ने कंपनी के समर्थन में अपना पक्ष रखा.
सुनवाई की अध्यक्षता करते हुए एडीएम (लॉ एंड आर्डर) सुबोध कुमार ने कहा कि पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आयोजित इस सुनवाई में ग्रामीणों द्वारा जो भी मुद्दे उठाये गये, सभी की रिकॉर्डिंग की गयी है, जिसे केंद्र सरकार को भेज दिया जायेगा. इस दौरान झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद आदित्यपुर के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुरेश पासवान एवं पर्यावरण अभियंता अशोक कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
ये है योजना
मेसर्स शाह स्पंज एवं पावर लिमिटेड कंपनी के स्पंज आयरन प्लांट क्षमता का विस्तार (200 से 400 टन प्रति दिन), कैप्टिव पावर प्लांट का उन्नयन (8 से 15 मेगावाट) और स्टील मेल्टिंग शॉप के साथ कंटीन्यूअस कास्टिंग मशीन (400 टन प्रति दिन), रोलिंग मिल (300 टन प्रति दिन), कैप्टिव पावर प्लॉट (15 मेगावाट) और फ्लाई ऐश ईंट प्लांट (60.000 ईंट प्रति दिन) गांव भमरी (जुड़ी), पूर्वी सिंहभूम के 17.547 के जमीन की आवश्यकता के लिए लोक सुनवाई का आयोजन किया गया.
विरोध और समर्थन के बोल:
कंपनी विस्तारीकरण के लिए आयोजित सुनवाई में अधिकतर लोगों ने कंपनी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण पर आवाज उठायी, वहीं कुछ लोगों ने विस्तारीकरण योजना काे समर्थन देते हुए अपनी बातें रखी. बांगो नुतनडीह के सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि शाह कंपनी प्रदूषण फैला रही है. जहां-तहां गिराये जा रहे फ्लाई ऐश से खेत-पानी बरबाद हो रहे हैं. हाता के मनोज राम ने कहा कि कंपनी विस्तारीकरण के साथ लोगों को रोजगार भी दे. जुड़ी के जनक कालिंदी ने कहा कि कंपनी प्रदूषण रोके और लोगों को रोजगार दे. रोलाडीह निवासी बबलू दास ने कहा कि कंपनी के प्रदूषण के खिलाफ जांच होनी चाहिए. तेंतला ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार, रोलाडीह ग्राम प्रधान अमल रंजन सरदार, सामरसाई के वार्ड सदस्य शिवचरण सरदार ने भी प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठायी. इधर जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो ने कहा कि कंपनी के विस्तार से लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन कंपनी प्रदूषण को रोकने के लिए कारगर कदम उठाये. मुखिया सावित्री सरदार ने कहा कि कंपनी लोगों को रोजगार दे रही है, जररूतमंद तक पानी पहुंचा रही है. लेकिन कंपनी प्रदूषण पर रोक लगाये. मुखिया दीपांतरी सरदार ने कहा कि कंपनी के विस्तार से लोगों को निश्चित रूप से रोजगार मिलेगा, जिससे बदलाव आयेगा. प्रदूषण जांच के लिए टीम गठित हो. पोड़ाडीहा मुखिया गणेश सरदार कंपनी के विरोध में जमकर बोले और कहा कि कंपनी ने यहां के लोगों को ठगा है. प्रमुख शुकुरमनी टुडू ने भी प्रदूषण के विरोध में आवाज उठाया और कहा कि कंपनी ने सड़क खराब कर दी. पावरू के ग्राम प्रधान अजीत सरदार ने कहा कि कंपनी का सीएसआर दिखावा मात्र है. कोवाली पंसस सोनोका महतो ने विस्तारीकरण का विरोध किया. पूर्व जिप सदस्य दुखनी माई सरदार ने कहा कि कंपनी पानी की समस्या को दूर करें. पोटका के उपमुखिया तपन राज, जुड़ी के हरेमोहन गोप, बीस सूत्री उपाध्यक्ष हलधर दास, नुआग्राम के शैलेन प्रमाणिक ने कंपनी के समर्थन में आवाज उठायी. हाता के जामिला देने ने रोजगार देने की बात कही. झाविमो प्रखंड अध्यक्ष डॉ अनूप मंडल, चांदपुर के साजिद कर्मकार, पोटका के उत्पल मंडल, चेमाइजुड़ी के जयराम हांसदा, सामरसाई के खोकन भूमिज, चांदपुर के हरिश भूमिज, सानग्राम के तपन मंडल, बड़ा भुमरी के ग्राम प्रधान जयदत्त मंडल ने प्रदूषण का मुद्दा उठाया, वहीं चांदपुर के ग्राम प्रधान उत्तम सरदार लोक सुनवाई के पहले ग्रामसभा कराने की मांग की.
जनहित में कंपनी ने कई कार्य किये : सूर्य प्रकाश मिश्र
कंपनी के कॉरपोरेट हेड सूर्य प्रकाश मिश्र ने कहा कि यहां कंपनी के विस्तारीकरण से प्रत्यक्ष रूप से 594 लोगों को रोजगार मिलेगा. कंपनी ने सीएसआर के तहत पौधों का वितरण किया है. मेडिकल कैंप लगाया. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रदूषण को रोकने के लिए कारगर कदम उठायेगी, जिससे किसी को किसी तरह की परेशान न हो.
सुरक्षा व्यवस्था रही टाइट:
सुनवाई को लेकर तेंतला स्कूल मैदान में पुलिस-प्रशासनिक की व्यवस्था टाइट रही. मौके पर एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, एसडीओ मनोज कुमार रंजन, एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, डीएसपी सुधीर कुमार, डीएसपी विमल कुमार, सीओ द्वारिका बैठा, बीडीओ पीसी दास, थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद, थाना प्रभारी उत्तम तिवारी समेत भारी संख्या में पुलिस जवान मुस्तैद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement