21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में घूसी कार, बारीडीह का युवक घायल

जादूगोड़ा-मुसाबनी मार्ग स्थित केंदाडीह के पास घटी घटना बेटे की पुण्यतिथि पर आश्रम के बच्चों को भोज कराने जा रहा था परिवार कार में सवार थे कुल छह लोग गौतम को छोड़ परिवार के अन्य सदस्य मामूली रूप से घायल जादूगोड़ा : जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य मार्ग स्थित केंदाडीह गांव के पास बकरी को बचाने के क्रम […]

जादूगोड़ा-मुसाबनी मार्ग स्थित केंदाडीह के पास घटी घटना

बेटे की पुण्यतिथि पर आश्रम के बच्चों को भोज कराने जा रहा था परिवार
कार में सवार थे कुल छह लोग
गौतम को छोड़ परिवार के अन्य सदस्य मामूली रूप से घायल
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य मार्ग स्थित केंदाडीह गांव के पास बकरी को बचाने के क्रम में एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा सड़क किनारे स्थित तालाब में जा घूसी, जिससे कार में सवार जमशेदपुर बारीडीह निवासी गौतम नियोगी (55) गंभीर रूप से घायल हाे गये, जबकि अन्य पांच लोग मामूली रूप से चोटें आयी हैं. घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है. जानकारी अनुसार गौतम नियोगी अपने एक वर्ष पूर्व मृत बेटे की आत्मा की शांति के लिए गरीब बच्चों भोजन कराने आदि कार्य लिए घाटशिला स्थित सेवा आश्रम जा रहे थे. कार में गौतम समेत परिवार के कुल छह लोग सवार थे.
इस दौरान केंदाडीह गांव के पास सड़क पर अचानक एक बकरी आ गयी, जिसे बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित तालाब में जा घूसी. घटना बाद सभी घायलों को मुखिया दुलारी सोरेन समेत अन्य ग्रामीणों की मदद से कार से निकाला गया. इसके बाद उन्हें यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने सभी घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें