17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लास्टिंग बंद होने से उत्पादन प्रभावित

सुरदा खदान का मामला इलेक्ट्रॉनिक डिटोनेटर का अभाव, प्रबंधन ने दिया इंडियन एक्सप्लोसिव लिमिटेड को ऑर्डर उत्पादन प्रभावित होने से हर दिन कंपनी को हो रहा नुकसान ब्लास्टिंग के कर्मचारियों को खदान के अन्य कार्यों में लगाया गया मुसाबनी : सुरदा खदान में इलेक्ट्रॉनिक डिटोनेटर (इडी) की कमी के कारण ब्लास्टिंग बंद है, जिससे उत्पादन […]

सुरदा खदान का मामला

इलेक्ट्रॉनिक डिटोनेटर का अभाव, प्रबंधन ने दिया इंडियन एक्सप्लोसिव लिमिटेड को ऑर्डर
उत्पादन प्रभावित होने से हर दिन कंपनी को हो रहा नुकसान
ब्लास्टिंग के कर्मचारियों को खदान के अन्य कार्यों में लगाया गया
मुसाबनी : सुरदा खदान में इलेक्ट्रॉनिक डिटोनेटर (इडी) की कमी के कारण ब्लास्टिंग बंद है, जिससे उत्पादन प्रभावित हो गया है. प्रबंधन ने इडी की आपूर्ति के लिए प्राथमिकता के साथ इंडियन एक्सप्लोसिव लिमिटेड और गोमिया व रांची के एक निजी आपूर्तिकर्ता को ऑर्डर दिया है. आइआरएल के इडी बीएन शुक्ला के अनुसार बहुत जल्द इडी की आपूर्ति होने की उम्मीद है. इडी की आपूर्ति होते ही खदान में ब्लास्टिंग शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पहले से तोड़े गये पत्थरों को निकाला जा रहा है.
उत्पादन प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इडी मंगाने का प्रयास किया जा रहा है. इडी के अभाव में ब्लास्टिंग बंद होने से आइआरएल के समक्ष नयी समस्या उत्पन्न हो गयी है. ब्लास्टिंग के कर्मचारियों को खदान के अंदर अन्य कार्यों में लगाया गया है. इडी की कमी के कारण संभवत पहली बार सुरदा खदान में ब्लास्टिंग बंद हुआ है. शॉफ्ट थ्री और फोर में दोनों पालियों में प्रतिदिन लगभग 15 सौ इडी की जरूरत पड़ती है. इडी की कीमत काफी कम है. इडी के आपूर्ति प्रभावित होने से खदान में उत्पादन प्रभावित होने के लिए कामकार प्रबंधन को जिम्मेवार मान रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें