मुसाबनी : आइआरएल कोर कमेटी ने प्रबंधन के साथ शुक्रवार को प्लांट कार्यालय में बैठक कर ठेका श्रमिकों के बढ़े हुए बकाये वेतन भुगतान की मांग की. ठेका श्रमिकों का 19 से 31 जनवरी तक का बढ़ा हुआ वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. बैठक में आइआरएल के एचआर हेड पीके दूबे, एके त्रिपाठी, राज कुमार घोष, धर्मेंद्र पाठक के अलावा ठेका कंपनियों की ओर से राणा सिंह,
सोमाय सोरेन, शिबू भकत, प्रकाश हेंब्रम, गौरांग माहली उपस्थित थे. कोर कमेटी ने ठेका श्रमिकों का बकाया भुगतान जल्द करने की मांग की. निर्णय लिया गया कि ठेकेदार ठेका श्रमिकों की सूची आइआरएल प्रबंधन को उपलब्ध करायेंगे और आइआरएल प्रबंधन सूची को एचसीएल प्रबंधन को दें, ताकि ठेका श्रमिकों का बकाया रकम जल्द भुगतान हो सके. कोर कमेटी की ओर से धनंजय मार्डी, सुभाष मुर्मू, किसुन सोरेन, दुलाल टुडू, सोमाय हांसदा, कार्तिक बेलदार आदि उपस्थित थे.