18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 भूमि बेचने को तैयार 250 रैयतों ने किया विरोध

धालभूमगढ़. दक्षिणाबाद में रैयतदारों की आम सभा धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड परिसर स्थित एटिक भवन में शुक्रवार को पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत दक्षिणाबाद मौजा के रैयतदारों की आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता सीओ एचसी मुंडा ने की. आम सभा में दक्षिणाबाद के रैयतदारों ने भूमि बेचने और विरोध करने पर किसानों से मंतव्य लिया. सीओ ने […]

धालभूमगढ़. दक्षिणाबाद में रैयतदारों की आम सभा

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड परिसर स्थित एटिक भवन में शुक्रवार को पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत दक्षिणाबाद मौजा के रैयतदारों की आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता सीओ एचसी मुंडा ने की. आम सभा में दक्षिणाबाद के रैयतदारों ने भूमि बेचने और विरोध करने पर किसानों से मंतव्य लिया. सीओ ने कहा कि अनुमंडलाधिकारी के आदेश से आमसभा हुई है. इसमें भारूडीह, पुनसा, जुनबनी, दक्षिणालबाद के रैयतदार उपस्थित थे. 10 रैयतदारों ने अच्छे मूल्य मिलने से भूमि बेचने की इच्छा जाहिर की. शर्त यह रखा कि जमीन पर क्या जायेगा. यह बताना होगा. अगर स्लैग डंपिंग होगी, तो वे भूमि नहीं बेचेंगे.
शेष रैयतदारों ने भूमि नहीं बेचने की बात कही. आम सभा में 250 से अधिक रैयतदार उपस्थित थे. रैयतदारों ने बताया कि भूमि बेचने के लाइजनिंग साई इंटरप्राइजेज के एके सिंह कर रहे हैं. प्रशासन को यह प्रतीत है कि भूमि खरीदने के नाम पर एके सिंह अशांति फैला रहे हैं. अंचल प्रशासन उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करे. बैठक में प्रमुख यतिंद्र नाथ सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष सुनील नाथ, जिला परिषद सदस्य आरती सामद, पंचायत समिति सदस्य संजू रानी नाथष मुखिया रंभावती सिंह, बासुदेव सिंह, रूद्र प्रताप दाश, तपेश चंद्र दाश, काराण हांसदा, विनोद हांसदा, ठाकुर सोरेन, फुदान बास्के, रविन मुर्मू, मालती हांसदा, मालो सोरेन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें