धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ नरसिंहगढ़ स्थित वन भूमि और रेल जमीन से झोपड़ियां तोड़ने के बाद शुक्रवार को प्रभावित अंचल कार्यालय पहुंचे. अंचलाधिकारी एचसी मुंडा से झोपड़ियां तोड़ने के एवज में राशि मांगी. महिलाएं सीओ के खिलाफ आक्रोशित थीं. वनवासी सोरेन, दुलारी सोरेन, मंगल टुडू, कान्हू मुर्मू, फागू मुर्मू ने सीओ को बताया कि उन्होंने रेल भूमि पर झोपड़ियां बनायी थीं.
वन विभाग ने झोपड़ियां तोड़ दी. महिलाओं ने बताया कि रेंजर गोरख राम ने वन भूमि पर बनायी पक्की चहारदीवारी और पक्का मकान क्यों नहीं तोड़ा. अवैध लकड़ी डिपो के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की. प्रभावित लोग रहने के लिए जमीन की मांग कर रहे थे. सीओ ने प्रभावितों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि दंडाधिकारी के रूप में अतिक्रमण हटाने गये थे. वन विभाग से संबंधित शिकायत रेंजर से करें. जो सरकारी भूमि अतिक्रमण करेंगे. प्रशासन सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटायेगा.