28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा चुनाव ट्रेलर, 2019 में दिखेगी पूरी फिल्म

गालूडीह. झामुमो के प्रखंड सम्मेलन में शामिल हुए 22 पंचायतों के कार्यकर्ता, कुणाल षाड़ंगी ने कहा गालूडीह : गालूडीह रिसोर्ट सभागार में बुधवार को झामुमो का घाटशिला प्रखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया. पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का उद्घाटन किया. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल […]

गालूडीह. झामुमो के प्रखंड सम्मेलन में शामिल हुए 22 पंचायतों के कार्यकर्ता, कुणाल षाड़ंगी ने कहा

गालूडीह : गालूडीह रिसोर्ट सभागार में बुधवार को झामुमो का घाटशिला प्रखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया. पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का उद्घाटन किया. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि झामुमो में कार्यकर्ताओं की फौज है. हम हर हाल में 2019 फतह करेंगे. किसी की औकात नहीं है कि झामुमो को रोक दें. लिट्टीपाड़ा ट्रेलर था. 2019 में पूरी फिल्म झामुमो दिखायेगा.
श्री षाड़ंगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मत अलग हो सकता है पर मन एक है. अध्यक्ष, सचिव कोई जीते, कोई हारे, पर मन एक रहेगा. पार्टी से सभी का भावनात्मक जुड़ाव है. पार्टी में सभी को समान अधिकार है. श्री षाड़ंगी ने कहा सरकार के निर्णय से आदिवासी-मूलवासियों का अस्तित्व मिट जायेगा. भाजपा के आदिवासी-मूलवासी सांसद और विधायक अखबार में सीएनटी का विरोध तो कर रहे हैं, पर सदन में नहीं. जनता को उनसे पूछना चाहिए सदन में आप क्यों चुप रहते हैं. सांसद कहते हैं डोभा कारगर नहीं है और सरकार कहती है डोभा से ही सिंचाई करेंगे. एक ही पार्टी में मत भिन्नता है.
उन्होंने कहा कि झामुमो में परंपरा है बड़े-बुर्जुग का सम्मान करना. गुरूजी आर्दश थे, हैं और रहेंगे.
22 पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित थे: सम्मेलन में घाटशिला प्रखंड की 22 पंचायत के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. दोपहर 11 बजे से रात आठ बजे तक सम्मेलन चला. सम्मेलन को सफल बनाने में जगदीश भकत, भूतनाथ हांसदा, दुर्गा मुर्मू, श्रवण अग्रवाल, सुभाष सिंह, सुनील मुर्मू, वकील हेंब्रम, निर्मल चक्रवर्ती, बबलू हुसैन, सपन पाल, मंगल सिंह, हुडिंग सोरेन, सुनाराम सोरेन, काजल डॉन, काला सरकार, रतन महतो, अवनी महतो समेत 22 पंचायत अध्यक्ष, सचिव आदि कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभायी.
शहर में हिंदू-मुसलिम, गांव में महतो-मांझी की लड़ाई लड़ा रही भाजपा: रामदास सोरेन
पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की ताकत है. राज्य में आदिवासी-मूलवासी के खिलाफ नीतियां बनायी जा रही है. सतर्क हो जाये. भाजपा शहरों में हिंदू-मुसलिम और गांवों में मांझी-महतो एवं आदिवासी-मूलवासी के बीच लड़ाई करा रही है. दंगा का प्रयास जारी है. अगर हम अब नहीं चेते तो सब मिट जायेगा. कार्यकर्ता गांव-गांव जाये और भाजपा की पोल खोलें.
समर्पित महिलाएं आगे आयें: सुमन महतो
झामुमो की केंद्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद सुमन महतो ने कहा कि समर्पित महिलाएं आगे आयें और पार्टी की कमान संभाले. गुरुजी ने मुझे ऊंचा ओहदा इसलिए नहीं दिया की मैं शहीद सुनील महतो की पत्नी हूं. वरण इसलिए मैं पार्टी के लिए समर्पित हूं. पार्टी से महिलाएं जुड़ेंगी तो पार्टी मजबूत होगा. सम्मेलन को झामुमो नेता मोहन कर्मकार, जिला सचिव लालटू महतो, रोड़ेया सोरेन, सुनील महतो, महावीर मुर्मू, जिप सदस्य चंद्रावती महतो, बाघराय मार्डी, तुलसी वाला मुर्मू, शिव चरण हांसदा, संजीव सरदार,सुधीर सोरेन, रामदास हांसदा, आदित्य नाथ प्रधान, प्रधान सोरेन, शैलेन बास्के, शंकर चंद्र हेंब्रम, आदि ने भी संबोधित किया. समारोह का संचालन वकील हेंब्रम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें