बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में किड्स होम की संस्थापक सह प्राचार्या और अखिल भारतीय बंग साहित्य सम्मेलनी की सदस्य शोमा घोष (32) का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को निधन हो गया. शाम को उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ा. सूचना पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे. उन्हें लेकर टीएमएच रवाना हो गये. रास्ते में शोमा घोष का निधन हो गया. उनके निधन की खबर से बहरागोड़ा शोक में डूब गया. उनके आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शोमा घोष के पिता जयंत घोष ऑल इंडिया बंग भाषा साहित्य सम्मेलनी के सचिव और चाचा कृष्णेंदु घोष वरिष्ठ पत्रकार हैं. मां ममता घोष गृहिणी हैं. बड़ी बहन पंपा घोष लंदन में रहती हैं.
Advertisement
किड्स होम की संस्थापक शोमा घोष का निधन, शोक
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में किड्स होम की संस्थापक सह प्राचार्या और अखिल भारतीय बंग साहित्य सम्मेलनी की सदस्य शोमा घोष (32) का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को निधन हो गया. शाम को उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ा. सूचना पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे. उन्हें लेकर टीएमएच रवाना हो गये. रास्ते में […]
शोमा की प्राथमिक शिक्षा झुमरीतिलैया में हुई थी. वहीं पर डीपीएस स्कूल से इंटर की पढ़ाई की. उन्होंने इग्नू से अंगरेजी विषय में प्रतिष्ठा की थी. वर्ष 2010 में शोमा घोष बच्चों को पढ़ाने विषय पर विशेष अध्ययन करने और अंगरेजी के विशेष कोर्स के लिए जर्मनी गयी थी. वर्ष 2013 में शोमा घोष ने किडस होम की स्थापना की. बच्चों को शिक्षित करने में जुट गयी.
इसी दौरान वे दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलीं. राष्ट्रपति ने शोभा घोष की सराहना की. बहरागोड़ा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शोमा घोष एंकर की भूमिका निभाती थीं. अत्यंत सरल, सहज, मृदुभाषी, युवा वर्ग की प्रेरणा स्रोत शोमा घोष के असमय निधन से बहरागोड़ा के हर किसी की आंखें नम हैं. उनका पार्थिव शरीर देर रात तक बहरागोड़ा पहुंचेगा. शोमा घोष के निधन को पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, महिला कल्याण समिति की सचिव डॉ बिनी षाड़ंगी, पूर्व प्रमुख शक्ति पद मंडल, चंडी चरण साव, बाप्तु साव, सुमन मंडल, सपन महतो, रास बिहार साव, मनीष पांडेय आदि ने बहरागोड़ा के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement