जगन्नाथपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे विभाग की ओर से ग्राम पदापहाड़ थाना न0-743 में डांगुवापोसी-बांसपानी के बीच तीसरा रेल लाइन के दोहरीकरण में 23 आदिवासियों की जमीन 2011 में अधिग्रहण की गयी है. जमीन के एवज में केवल 15 भू-स्वामी को 2013 में चतुर्थ वर्ग की नौकरी दी गयी.
जबकि आठ भूस्वामी को अब तक मुआवजा के तौर पर मिलने वाली सरकारी सुविधा नहीं मिली है. उक्त बातें गुरुवार को कोल्हान श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गागराई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि भू-स्वामी आनंद बलमुचू, कान्डेराम बलमुचू,जोगना बलमुचू, हरिश बलमुचू,लक्ष्मण बलमुचू, सागर बलमुचू, सन्नी बालमुचु, कितेमोहन बालमुचु को नौकरी नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में नौकरी से वंचित लोगों ने 9 मार्च को हाइकोर्ट में मामला दर्ज कराया है.