घाटशिला में थम नहीं रही चोरी की घटनाएं
Advertisement
थाना से 800 मीटर दूर मोबाइल दुकान में चोरी
घाटशिला में थम नहीं रही चोरी की घटनाएं दुकान मालिक ने थाने में मामला दर्ज कराया दुकान से 12 हजार नकद व 13 हजार के मोबाइल ले गये चोर घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. 19 अप्रैल की रात थाना से महज 800 मीटर दूर साईं टेलीकॉम मोबाइल […]
दुकान मालिक ने थाने में मामला दर्ज कराया
दुकान से 12 हजार नकद व 13 हजार के मोबाइल ले गये चोर
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. 19 अप्रैल की रात थाना से महज 800 मीटर दूर साईं टेलीकॉम मोबाइल दुकान में वेंटिलेशन के रास्ते घुसकर 1200 रुपये नकद व 13 हजार के कीमती मोबाइल व हेड फोन चोरी कर ली गयी. गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे मालिक कपिल शर्मा को घटना की जानकारी हुई. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. थाना के अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह पहुंचे और घटना की जानकारी ली. श्री सिंह ने घर मालिक से चोरी के संबंध में जानकारी ली. कपिल शर्मा ने बताया कि दुकान खोलने से पूर्व उन्हें सूचना दी गयी थी कि चार बजे भोर में उनकी दुकान का शटर खुला था. एक बच्चा दुकान में था. दुकान की लाइट जल रही थी. पुलिस ने बच्चे के संबंध में पता लगा रहा है. श्री शर्मा ने थाना में लिखित शिकायत की है.
18 अप्रैल को टूटे थे तीन दुकानों के शटर के ताले: विदित हो कि 18 अप्रैल को कॉलेज रोड के यामहा शो रूम समेत तीन दुकानों के ताले तोड़े गये थे. हालांकि सिर्फ एक दुकान सावित्री स्टोर में 12 हजार नकद व सामान चोरी हुई थी. घटना के तीन दिन बाद भी चोरों का पता नहीं चला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement