बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में बुधवार को बांग्ला साहित्य विभाग की ओर से अकादमी साहित्य पुरस्कार विजेता डॉ विनय कुमार महतो की जीवनी साहित्य पर सेमिनार आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ एसपी महालीक ने की. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य वक्ता डॉ विनय महतो और डॉ डीडी सतपति ने
Advertisement
बहरागोड़ा कॉलेज में सेमिनार का आयोजन
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में बुधवार को बांग्ला साहित्य विभाग की ओर से अकादमी साहित्य पुरस्कार विजेता डॉ विनय कुमार महतो की जीवनी साहित्य पर सेमिनार आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ एसपी महालीक ने की. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य वक्ता डॉ विनय महतो और डॉ डीडी सतपति ने संयुक्त रूप से दीप […]
संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विभाग की ओर से डॉ महतो को मान पत्र सौंपा गया. मौके पर डॉ महतो ने कहा कि अपनी भाषा और संस्कृति को कभी ना भूलें. बांग्ला साहित्य में एक मधुरता है. जो समाज को जोड़ता है. बंाग्ला साहित्य को लेकर बड़े-बड़े कावियों ने मनोभाव को उजागर किया है. बांग्ला विषय का एक इतिहास है. मौके पर डॉ सतपति ने कहा कि इस कॉलेज के बांग्ला विभाग के विद्यार्थियों के लिए गर्व की बात है. यह ऐसा कॉलेज है जहां बांग्ला विषय पर पीजी की पढ़ाई हो रही है.
युवा अपनी भाषा और संस्कृति को ना भूलें. कार्यक्रम को प्रो तपन घोष, प्रो भुवनेश्वरी षाड़ंगी आदि ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व विभाग की ओर से अतिथियों को पट्टा देकर स्वागत किया गया. अतिथियों ने टॉपर छवि रानी साव को पुस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ टी मंडल ने किया. मौके पर डॉ बाल कृष्ण बेहरा, डॉ इंदल पासवान, डॉ पी बेरा, पी पाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement