सांसद आदर्श गांव में विधायक ने किया चार डीप बोरिंग का शिलान्यास, कहा
Advertisement
जल्द दूर होगी बांगुड़दा की पेयजल समस्या
सांसद आदर्श गांव में विधायक ने किया चार डीप बोरिंग का शिलान्यास, कहा 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली डीप बोरिंग के साथ-साथ समरसेबुल टंकी एवं स्नानागार का भी निर्माण किया जायेगा पटमदा : सांसद आदर्श गांव बांगुड़दा में व्याप्त पेयजल संकट का समाधान जल्द हो जायेगा. बुधवार विधायक रामचंद्र सहिस ने गांव […]
25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली डीप बोरिंग के साथ-साथ समरसेबुल टंकी एवं स्नानागार का भी निर्माण किया जायेगा
पटमदा : सांसद आदर्श गांव बांगुड़दा में व्याप्त पेयजल संकट का समाधान जल्द हो जायेगा. बुधवार विधायक रामचंद्र सहिस ने गांव में चार डीप बोरिंग कार्य समेत स्नानागार का शिलान्यास किया. विधायक निधि से किये जा रहे उक्त दो योजनाअों की लागत करीब 25 लाख रुपये है. मौके पर विधायक श्री सहिस ने कहा कि छह माह पूर्व जब गांव में महिला समूहों संग बैठक की गयी थी, जिसमें महिलाअों ने चापाकलों से गंदा व नमकीन पानी निकलने की शिकायत करते हुए डीप बोरिंग की मांग की थी.
इसके मद्देनजर उक्त मांग को आज पूरा कर दिया गया है. शिलान्यास कार्यक्रम में गांव की दर्जनों महिला व पुरुष शामिल हुए. डीप बोरिंग बांगुड़दा डूंगरीकुली घाघरा घाट हरिजन बस्ती, बांगुड़दा मुड़ाकुली पाथरगोड़ा हरिजन बस्ती, बांगुड़दा शिव मंदिर पाड़ा एवं बांगुड़दा आनंद मार्ग स्कूल के सामने किया जा रहा है.
वृद्धा पेंशन व राशन कार्ड समस्या है : वंदना महतो
शिलान्यास के दौरान ग्रामीण वंदना महतो ने विधायक श्री सहिस के समक्ष वृद्धा पेंशन व राशन कार्ड की समस्या रखी. उन्होंने कहा कि गांव में कई परिवार अत्यंत गरीब हैं, जिन्हें आज भी वृद्धा पेंशन समेत राशन कार्ड व इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement