बाघुड़िया: एक गिरफ्तार
Advertisement
दो पक्षों में मारपीट में पिता-पुत्र घायल
बाघुड़िया: एक गिरफ्तार घायल पुत्र को गंभीर हालत में टीएमएच में भरती कराया भुड़ीशोल गांव की घटना गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत के भुड़ीशोल गांव में शुक्रवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. एक पक्ष के पिता रवि महतो व पुत्र सुबोध कुमार महतो गंभीर रूप से घायल […]
घायल पुत्र को गंभीर हालत में टीएमएच में भरती कराया
भुड़ीशोल गांव की घटना
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत के भुड़ीशोल गांव में शुक्रवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. एक पक्ष के पिता रवि महतो व पुत्र सुबोध कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. सुबोध के सिर में गंभीर चोट लगी है. उसे टीएमएच (टाटा मेन अस्पताल) में भर्ती कराया गया, जबकि पिता का घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया. सूचना पाकर पुलिस रविवार को गांव में पहुंची. दूसरे पक्ष के नुरू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मारपीट में प्रयुक्त डंडा, रड जब्त कर लिया है. घायल रवि महतो के बयान पर नुरू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
रवि ने बताया कि शुक्रवार की रात मैं अपने दोनों पुत्र सुबोध कुमार महतो और सूरज महतो के साथ घर पर था. रात करीब दस बजे नुरू सिंह नशे में धुत् होकर पहुंचा. उसने गाली-गलौज करते हुए डंडा-रड से हमला कर दिया. इसमें सुबोध के सिर में गंभीर चोट लगी. वह जमीन पर गिर पड़ा. मैं छुड़ाने गया, तो मुझे भी पीटा गया. दूसरे दिन सुबह में सुबोध को टीएमएच में भर्ती कराया गया. आरोपी नुरू सिंह ने कहा कि सुबोध महतो हमारे घर में घुस कर बदसलूकी कर रहा था. इसके कारण गुस्से में मैंने हमला किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement