गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बेड़ाहातु प्रगति मोटर्स के पास एनएच-33 पर सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार से आ रहा पिकअप वैन (जेएच 05बीडी/6985) और ट्रक (बीआर 06जी/3964) आमने-सामने टकरा गये. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर हालत में चालक करीब 45 मिनट तक पिकअप वैन की स्टीयरिंग में फंसा रहा.
एनएच पर हुई दुर्घटना के कारण एक घंटे तक जाम लगा रहा. घटना में पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गये. वहीं ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में पिकअप वैन चालक बहरागोड़ा के गम्हरिया निवासी सुभाष सिंह (28) और खलासी बहरागोड़ा के बाकदोहा निवासी सुखेंदु रावत (25) बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों घायलों को निरामय हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया. वहीं ट्रक चालक रामेश्वर राय और खलासी मंटू राय सुरक्षित हैं. ट्रक जमशेदपुर की ओर जा रहा था. वहीं पिकअप वैन सब्जी उतार कर जमशेदपुर से बहरागोड़ा की जा रहा था. घटना स्थल पर ग्रामीण भीड़ जुट गयी.