12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की नीयत से ट्रकों पर पथराव मामले में तीन को जेल, आरोपी नाबालिग

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत पुतड़ू गांव के पास एनएच-33 पर शुक्रवार की रात लूट के लिए ट्रकों पर पथराव मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. इनमें बागालगोड़ा के शहदेव सिंह (19), बिरहीगोड़ा के लुलू सिंह उर्फ छोटका सिंह (18) और टिंकू बनर्जी (18) को जेल भेजा गया […]

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत पुतड़ू गांव के पास एनएच-33 पर शुक्रवार की रात लूट के लिए ट्रकों पर पथराव मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. इनमें बागालगोड़ा के शहदेव सिंह (19), बिरहीगोड़ा के लुलू सिंह उर्फ छोटका सिंह (18) और टिंकू बनर्जी (18) को जेल भेजा गया है.

वहीं नाबालिग बिरहीगोड़ा के बलराम महतो (16) को बाल सुधार गृह जमशेदपुर भेजा गया. चारों के खिलाफ ट्रक चालक बड़ाकुर्शी निवासी विमल सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज है.पुलिस के अनुसार बिरहीगोड़ा के लुलू, टिंकू और बलराम ने शहदेव सिंह की बाइक से पुतड़ू के पास ट्रकों को लूटने के लिए पथराव किया. ट्रक चालकों के विरोध करने पर तीनों बाइक से भाग निकले. पुलिस ने छापामारी कर सभी को पकड़ा. घटना में शहदेव सिंह की बाइक का प्रयोग किया गया.

कई माह से हाइवे पर लूट गिरोह सक्रिय : पुलिस के अनुसार उलदा से नारगा के बीच हाइवे पर कई माह से लूट गिरोह सक्रिय है. इसमें पकड़े गये युवक भी शामिल थे. इसके पूर्व उक्त युवकों ने हाइवे पर कई जगह लूट कांड को अंजाम दिया है. जांच में कई मामलों की पुष्टि हुई है. हालांकि आरोपियों ने कहा इसके पूर्व किसी कांड में शामिल नहीं थे. आरोपियों के परिजनों का कहना कि सभी बाइक से रात में खड़ियाडीह से कीर्तन सुनकर लौट रहे थे. ट्रक चालकों ने आरोपियों की पहचान कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें