गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत पुतड़ू गांव के पास एनएच-33 पर शुक्रवार की रात लूट के लिए ट्रकों पर पथराव मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. इनमें बागालगोड़ा के शहदेव सिंह (19), बिरहीगोड़ा के लुलू सिंह उर्फ छोटका सिंह (18) और टिंकू बनर्जी (18) को जेल भेजा गया है.
वहीं नाबालिग बिरहीगोड़ा के बलराम महतो (16) को बाल सुधार गृह जमशेदपुर भेजा गया. चारों के खिलाफ ट्रक चालक बड़ाकुर्शी निवासी विमल सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज है.पुलिस के अनुसार बिरहीगोड़ा के लुलू, टिंकू और बलराम ने शहदेव सिंह की बाइक से पुतड़ू के पास ट्रकों को लूटने के लिए पथराव किया. ट्रक चालकों के विरोध करने पर तीनों बाइक से भाग निकले. पुलिस ने छापामारी कर सभी को पकड़ा. घटना में शहदेव सिंह की बाइक का प्रयोग किया गया.